
Amazon Echo Spot Smart Alarm Clock भारत में लॉन्च हो गया है। यह Amazon के Alexa-enabled Echo डिवाइस का लेटेस्ट एडिशन है, जो कि कई एडवांस फीचर्स के साथ आया है। इस स्मार्ट अलार्म क्लॉक की बात करें, तो इसमें कई तरह के रंग-बिरंग डिस्प्ले मिलते हैं। इसके साथ आप क्लॉक फेस को भी कस्टमाइज कर सकते हैं। इसमें Alexa Voice Assistant का भी सपोर्ट मौजूद है, जिसके जरिए यह स्मार्ट डिवाइस आपकी वॉइस कमांड पर काम करेगा। आइए जानते हैं इसकी कीमत और उपलब्धता से जुड़ी सभी डिटेल्स।
कंपन ने Amazon Echo Spot को भारत में महज 6,499 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह कीमत केवल लॉन्च ऑफर तक ही सीमित है। लॉन्च ऑफर खत्म होने के बाद आप इसे 8,999 रुपये की कीमत में Amazon से खरीद सकेंगे, जिसकी सेल आज से शुरू हो रही है। इसमें ब्लैक और ब्लू दो कलर ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध हैं।
फीचर्स की बात करें, तो Amazon Echo Spot स्मार्ट अलार्म क्लॉक में आपको 2.82 इंच की टच-स्क्रीन डिस्प्ले मिलती है। इस डिस्प्ले में समय, अलार्म, मौसम और डिवाइस में चल रहे म्यूजिक की जानकारी देखी जा सकती है। जैसे कि हमने बताया इस स्मार्ट क्लॉक में कस्टमाइजेशन का भी ऑप्शन मिलता है, जिसमें 6 अलग थीम्स शामिल है। इन थीम्स में ब्लू, लाइम, मैजेंटा, ऑरेंज, टील और वॉयलेट कलर ऑप्शन शामिल हैं।
Amazon Echo Spot में आप रोजाना बजने वाले अलार्म को भी कस्टमाइज कर सकते हैं। आप अलार्म के लिए अपना फेवरेट गाना वॉइस कमांड के जरिए सेट कर सकते हैं। कंपनी ने उदाहरण के तौर पर जानकारी दी है कि अलार्म में अपना पसंदीदा गाना लगाने के लिए आपको “Alexa, set a weekday alarm for 7 am with devotional songs” जैसा वॉइस कमांड दे सकते हैं। इसके अलावा, आपको चार अलग अलार्म साउंड Aurora, Daybreak, Endeavour और Flutter के ऑप्शन मिलेंगे। अलार्म को आप टैप करने के साथ-साथ वॉइस कमांड के जरिए भी बंद कर सकते हैं।
डिवाइस में 1.73 इंच का फ्रंट-फायरिंग स्पीकर दिया गया है, जो कि यूजर्स को शानदार ऑडियो एक्सपीरियंस प्रोवाइड करेगा। इस पर म्यूजिक, पॉडकास्ट व ऑडियोबुक का आनंद भी ले सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language