18 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Amazon Echo Pop स्पीकर Alexa वॉइस असिस्टेंट के साथ भारत में लॉन्च, जानिए कीमत

Amazon Echo Pop स्पीकर Alexa वॉइस असिस्टेंट के साथ आता है। इस स्पीकर में AZ2 Neural Edge प्रोसेसर दिया गया है। इस स्पीकर के बारे में अधिक जानने के लिए नीचे खबर में पढ़ें।

Published By: Ajay Verma

Published: Jun 01, 2023, 02:38 PM IST

Amazon Echo Pop

Story Highlights

  • Amazon Echo Pop स्पीकर भारत में लॉन्च हो गया है।
  • यह वायरलेस स्पीकर Alexa वॉइस असिस्टेंट से लैस है।
  • अमेजन के इस स्पीकर में AZ2 Neural Edge चिप दी गई है।

Amazon India ने अपना नया स्मार्ट स्पीकर भारत में लॉन्च कर दिया है। इसका नाम ‘Amazon Echo Pop’ है। इसमें स्मूथ फंक्शनिंग के लिए AZ2 Neural Edge प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा, स्पीकर में Alexa वॉइस असिस्टेंट का सपोर्ट मिलता है। साथ ही, स्पीकर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा दी गई है, जिससे यूजर अपने स्मार्टफोन और टैबलेट को इससे कनेक्ट कर सकते हैं। आइए नीचे खबर में जानते हैं नए स्पीकर के फीचर और कीमत के बारे में…

Amazon Echo Pop specifications

  • 1.95 इंच फ्रंट स्पीकर
  • Amazon Alexa
  • AZ2 Neural Edge
  • Dual Band Wifi

अमेजन के लेटेस्ट स्पीकर का डिजाइन Semi-Spherical है। इसमें 1.95 इंच का फ्रंट डायरेक्शनल स्पीकर लगा है। यह LED लाइट से लैस है। इस स्पीकर में Alexa वॉइस असिस्टेंट मिलता है और इसमें  Amazon Prime Music, Hungama, Spotify और JioSaavn जैसे म्यूजिक ऐप के सॉन्ग को स्ट्रीम किया जा सकता है।

मिलती है दमदार चिपसेट

यह स्मार्ट स्पीकर कंपनी निर्मित AZ2 Neural Edge प्रोसेसर से लैस है। इसमें इन-बिल्ट माइक्रोफोन से लेकर वॉल्यूम कंट्रोल बटन तक दिए गए हैं।

अन्य फीचर

अमेजन इको पॉप स्पीकर में डुअल-बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ दिया गया है। इसको रिमोट डिवाइस से कंट्रोल किया जा सकता है। इसके अलावा, स्पीकर में वॉइस कंट्रोल की सुविधा मिलती है, जो विप्रो, सिस्का और शाओमी जैसे ब्रांड के स्मार्ट होम डिवाइस को सपोर्ट करती है।

Amazon Echo Pop Price

अमेजन इको पॉप स्पीकर की कीमत 4,999 रुपये तय की गई है। यह स्पीकर ब्लैक, ग्रीन, पर्पल व व्हाइट कलर में उपलब्ध है। ऑफर की बात करें, तो फायर टीवी के साथ स्पीकर खरीदने पर 500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं, इस स्पीकर को अमेजन, क्रोमा, रिलायंस डिजिटल और Poorvika से खरीदा जा सकता है।

पिछले महीने लॉन्च किया टैबलेट

बता दें कि अमेजन ने पिछले महीने के अंत में Amazon Fire Max 11 टैबलेट को ग्लोबली लॉन्च किया था। इसकी कीमत 229 डॉलर यानी करीब 18,880 रुपये है। इस डिवाइस में 11 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजलूशन 2000 x 1200 पिक्सल है। फोटो क्लिक करने के लिए टैबलेट में 8MP का रियर और फ्रंट कैमरा मिलता है। इसके जरिए यूजर 1080p वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

TRENDING NOW

फास्ट प्रोसेसिंग के लिए अमेजन के नए टैबलेट में Mediatek MTK8188J प्रोसेसर, 4GB RAM और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा, टैबलेट में 15W फास्ट चार्जिंग वाली बैटरी मिलती है, जिसको लेकर दावा किया गया है कि यह फुल चार्ज में 14 घंटे तक चलती है। वहीं, यह टैब Fire OS पर काम करता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language