Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Sep 19, 2025, 12:43 PM (IST)
                                                                 
                                Amazfit की नई स्मार्टवॉच Amazfit T-Rex 3 Pro भारत में लॉन्च हो गई है। यह रग्ड वॉच है। इसका मतलब है कि इसकी बॉडी बहुत मजबूत है। कॉलिंग के लिए वॉच में स्पीकर और माइक्रोफोन दिया गया है। इसमें बिल्ट-इन फ्लैश लाइट मिलती है। नेविगेशन के लिए जीपीएस (GPS) दिया गया है। इसके अलावा, स्मार्टवॉच में 180 स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं, जिनमें स्कूबा डाइविंग जैसे स्पोर्ट्स शामिल हैं।  और पढें: Amazon Great Indian Festival 2025: प्रीमियम स्मार्टवॉच को सस्ते में खरीदने का मौका, 10 हजार से कम में खरीदें
Amazfit T-Rex 3 Pro स्मार्टवॉच में 1.5 इंच का 322 PPI AMOLED डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 480×480 पिक्सल और ब्राइटनेस 3000 निट्स है। इस पर Sapphire Glass लगा है, जो स्क्रीन को प्रोटेक्शन प्रदान करता है। स्मूथ कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ 5.2, वाई-फाई और जीपीएस दिया गया है।  और पढें: Amazfit Balance 2 और Helio Strap से उठा पर्दा, हेल्थ फीचर्स के साथ मिलेंगे 200 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड
यह स्मार्टवॉच BioTracker PPG biometric सेंसर के साथ आती है। यह ब्लड में मौजूद ऑक्सीजन को मॉनिटर करता है। इसके साथ वॉच में हार्ट-रेट के साथ-साथ स्लीप, ब्रीथ और Menstrual cycle ट्रेक करने की सुविधा मिलती है।  और पढें: 160+ वर्कआउट मोड के साथ आई नई स्मार्टवॉच, बताती है रास्ता
फिटनेस बनाए रखने के लिए अमेजफिट की स्मार्टवॉच में 180 से अधिक स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। इसको 10ATM की रेटिंग मिली है। यानी कि यह पानी में भी काम करेगी।
Amazfit T-Rex 3 Pro स्मार्टवॉच Android 7.0 और iOS 15.0 से ऊपर के वर्जन पर काम करती है। इसमें ऑफलाइन मैप्स और टर्न बाय टर्न नेविगेशन मिलता है। म्यूजिक स्टोर करने के लिए 26GB की स्टोरेज भी दी गई है।
इस स्मार्टवॉच को Zepp OS 5 ऐप के माध्यम से यूज किया जा सकता है। इस वॉच की बैटरी 700mAh की है, जो फुल चार्ज में नॉर्मल यूसेज के दौरान 25 दिन और हैवी यूसेज के वक्त 10 दिन का बैकअप देती है। वहीं, पावर सेविंग मोड में 74 दिन का बैकअप टाइम मिलता है।
Amazfit T-Rex 3 Pro की कीमत 34,999 रुपये है। इस स्मार्टवॉच को सिर्फ Tactical Black कलर में लाया गया है। इसे ऑफिशियल वेबसाइट, अमेजन इंडिया (Amazon India) और रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है।