comscore

AKAI PowerView टीवी सीरीज 75 इंच तक की स्क्रीन के साथ लॉन्च, कीमत 13990 रुपये से शुरू

AKAI PowerView Series भारत में लॉन्च हो गई है। इस स्क्रीन में 75 इंच तक के स्क्रीन साइज मिलते हैं। यहां जानें टीवी की कीमत और खूबियां।

Published By: Manisha | Published: Aug 28, 2025, 09:24 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

AKAI PowerView सीरीज भारत में लॉन्च हो गई है। इस सीरीज में कंपनी ने 6 स्क्रीन साइज पेश किए हैं, जिसमें 32 इंच, 43 इंच, 50 इंच, 65 इंच और 75 इंच स्क्रीन साइज है। 32 इंच टीवी HD रेजलूशन के साथ आता है। वहीं, 43 इच मॉडल में 4K ऑप्शन मौजूद है। 75 इंच मॉडल में QLED डिस्प्ले दिया गया है। फीचर्स की बात करें, तो यह Android 14 पर काम करने वाले Google TV हैं। इन टीवी को आप अपनी आवाज से भी कंट्रोल कर सकते हैं। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स।

AKAI PowerView Price in India

कीमत की बात करें, तो AKAI PowerView के 32 इंच मॉडल को 13,990 रुपये में लॉन्च किया गया है। इस टीवी की सेल आज AKAI वेबसाइट पर शुरू हो चुकी है।

AKAI PowerView Specifications

-32 इंच, 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच, 65 इंच और 75 इंच तक के स्क्रीन

-MediaTek MT9603 चिप

-1.5GB RAM व 8GB ROM

-2GB RAM व 32GB

फीचर्स की बात करें, तो कंपनी ने इन टीवी में 6 स्क्रीन साइज पेश किए हैं। इन टीवी में 32 इंच, 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच, 65 इंच और 75 इंच तक के स्क्रीन साइज मिलते हैं। जैसे कि हमने बताया 32 इंच मॉडल HD, 43 इंच 4K और 75 इंच QLED के साथ आते हैं। PowerView सीरीज के टीवी में कंपनी ने MediaTek MT9603 चिप दी है। 32 इंच मॉडल में 1.5GB RAM व 8GB ROM मिलती है। 43 इंच मॉडल में 2GB RAM व 32GB स्टोरेज मिलती है।

इसके साथ टीवी में HDR10, Dolby Vision, HLG और MEMC सपोर्ट मौजूद है। Google TV के टीवी Android 14 के साथ आता है। इन टीवी में मल्टी-लैंग्वेज सपोर्ट भी मौजूद है। इन टीवी में Dynamic Colour Correction जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। इसके अलावा, इन टीवी को आप अपनी आवाज से कंट्रोल कर सकते हैं, जिसके साथ Google Assistant सपोर्ट मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए टीवी में HDMI x3 (32″ has 2), USB x2, LAN x1 और 3.5mm हेडफोन जैक मिलता है।