
AKAI ने भारत में दो नए QLED टीवी लॉन्च कर दिए गए हैं। इनका साइज 75 और 100 इंच है। इन टीवी में बेहतर व्यूइंग के लिए HDR 10+ और Dolby Vision का सपोर्ट दिया है। इनमें Dolby Atmos मिलता है। इसके अलावा, नए स्मार्ट टीवी में गूगल प्ले (Google Play), मिराकास्ट (Miracast) और गूगल असिस्टेंट (Google Assistant) दिया गया है। इन लेटेस्ट टीवी में बिल्ट-इन क्रोमकास्ट (Chromecast) भी है, जिससे आप Netflix, Prime Video जैसे ओटीटी ऐप्स देख सकते हैं।
अकाई के नए स्मार्ट टीवी का बेजल-लेस डिजाइन है। इन टीवी में 75 इंच और 100 इंच का 4K QLED+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजलूशन 3840 x 2160 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 60Hz है। इसको Dolby Vision, HDR10 और HLG का सपोर्ट मिला है। इसमें Dolby Atmos भी दिया गया है।
इन स्मार्ट टीवी में 16GB स्टोरेज और 2GB रैम दी गई है। इनमें गेम मोड, MEMC, क्रोमकास्ट और वॉइस असिस्टेंट है। साथ ही, ब्लूटूथ, वाईफाई, 3 एचडीएमआई, 2 यूएसबी और Ethernet पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं। वहीं, ये टीवी एंड्रॉइड 11 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं।
कंपनी के मुताबिक, AKAI के 75 इंच वाले 4के क्यूएलईडी टीवी की कीमत 99,990 रुपये रखी गई है। वहीं, 100 इंच वाला 4के क्यूएलईडी प्लस टीवी 3,99,990 रुपये में मिलेगा। इन पर 2 साल की वारंटी मिलेगी। इन टीवी को 5,555 रुपये प्रति माह की ईएमआई पर खरीदा जा सकेगा।
अंत में बताते चलें कि टेक ब्रांड अकाई ने इस साल की शुरुआत में 43 से 65 इंच के स्मार्ट टीवी भारत में लॉन्च किए थे। इन सभी में 4के रेजलूशन का सपोर्ट दिया गया है। इनमें HDR, HLG जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं, जिनसे बेहतर पिक्चर क्वालिटी मिलती है।
अकाई के स्मार्ट टीवी गूगल टीवी ओएस पर काम करते हैं। इससे फायदा यह होगा कि यूजर्स गूगल प्ले-स्टोर का उपयोग करके अपनी पसंद के OTT ऐप देख पाएंगे। इसके अलावा, गेम्स को डाउनलोड करने की सुविधा भी मिलेगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language