
Airtel ने आज सोमवार को भारत में 5G FWA (fixed-wireless access) सर्विस शुरू कर दी है। यह कंपनी की Xstream AirFiber सर्विस है, जिसके लिए आपको एक प्लग-एंड-प्ले डिवाइस मिलता है। इस तरह की सर्विस शुरू करने वाली एयरटेल भारत की पहली कंपनी है। हालांकि, फिलहाल यह सर्विस भारत के दो ही सर्कल्स में लाइव हुई है। इस डिवाइस के साथ यूजर्स को 100Mbps की हाई-स्पीड में इंटरनेट एक्सेस मिलेगा है। फिलहाल कंपनी ने इस प्लान को 6 महीने के सब्सक्रिप्शन के साथ पेश किया है। इस सर्विस के लिए आपको अपने स्मार्टफोन में Xstream AirFiber ऐप डाउनलोड करना होगा, जिसके बाद आप इस डिवाइस के जरिए हाई-स्पीड इंटरनेट को एक्सेस कर सकेंगे। आइए जानते हैं इस नई 5जी फिक्स वायरलेस एक्सेस सर्विस से जुड़ी सभी डिटेल्स।
Airtel 5G FWA (Xstream AirFiber) सर्विस को आज भारत के दो सर्कल्स में लाइव कर दिया गया है, जो है दिल्ली और मुबंई। जैसे कि हमने बताया Xstream AirFiber एयरटेल कंपनी का प्लग-एंड-प्ले डिवाइस है, जो कि यूजर्स को इंडोर इंटरनेट कवरेज प्रोवाइड करता है।
इसे आप एक समय में 64 डिवाइस के साथ कनेक्ट कर सकते हैं। एयरटेल एक्स्ट्रीम एयरफाइबर में वाई-फाई 6 कनेक्टिविटी मिलती है। यह डिवाइस आपको फिलहाल 100Mbps की हाई-स्पीड में इंटरनेट प्रोवाइड करता है। हालांकि, माना जा रहा है कि आने वाले समय में कंपनी इसमें अन्य ऑप्शन्स को भी शामिल कर सकती है।
प्लान की बात करें, तो 100 Mbps वाले Airtel Xstream AirFiber प्लान को कंपनी ने 6 महीने के सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ लॉन्च किया है। इसकी कीमत 799 रुपये प्रति महीना है। हालांकि, जो ग्राहक सीधे 6 महीने वाला सब्सक्रिप्शन प्लान लेते हैं, उन्हें 7.5 प्रतिशत डिस्काउंट दिया जा रहा है। ऐसे में उन्हें इस सर्विस के लिए 4,435 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके अलावा, इस सर्विस के लिए 2500 रुपये का सिक्योरिटी डिपॉजिट भी करना होगा।
दिल्ली और मुंबई ग्राहकों को सबसे पहले एयरटेल स्टोर से जाकर Xstream AirFiber डिवाइस खरीदना होगा। इसके बाद Airtel 5G FWA (Xstream AirFiber) सर्विस शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन Xstream AirFiber ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद डिवाइस पर मौजूद QR कोड को ऐप में स्कैन करें।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language