
Airtel अपनी म्यूजिक सर्विस Wynk Music को बंद कर रहा है। लोकप्रिय टेलीकॉम कंपनी ने अपनी म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस को 10 साल पहले 2024 में लॉन्च किया था। अब लंबे समय के बाद इसे कंपनी ने बंद करने का फैसला लिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने Apple के साथ पार्टनरशिप की है। इसके बाद ही Airtel Wynk के बंद होने की खबरें आई हैं। इस पार्टनरशिप का उद्देश्य Wynk प्रीमियम के यूजर्स को Apple Music का सब्सक्रिप्शन देना है। आइये, डिटेल में जानते हैं।
Airtel की म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस Wynk Music बंद होने वाला है। अगर आपने भी Wynk Music का सब्सक्रिप्शन ले रखा है तो परेशान न हों। कंपनी इस सर्विस के बंद होने के बाद सर्विस के मौजूदा यूजर्स को Apple Music का सब्सक्रिप्शन देगा।
एयरटेल ने अपने यूजर्स को Apple Music का एक्सेस देने के लिए एप्पल के साथ साझेदारी की है। कंपनी के अनुसार, इस साझेदारी के तहत विंक प्रीमियम यूजर्स को एप्पल म्यूजिक के लिए खास ऑफर मिलेंगे।
Airtel and @Apple have entered into a strategic partnership to bring the best of entertainment to Airtel customers in India, enabling them access to new, exclusive content from the Apple network, namely Apple TV+ and Apple Music.
Amit Tripathi, Chief Marketing Officer & EVP… pic.twitter.com/5l9pDa5jY4
— Bharti Airtel (@airtelnews) August 27, 2024
एप्पल म्यूजिक, इस साल के अंत से एयरटेल यूजर्स और विंक प्रीमियम सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा। इस कारण कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले महीनों में विंक म्यूजिक को बंद कर दिया जाएगा। कंपनी ने इसके लिए अभी कोई सटीक तरीख जारी नहीं की है। अभी कंपनी ने यह भी नहीं बताया है कि एयरटेल यूजर्स को Apple Music के लिए कितने पैसे देने होंगे। बता दें कि एप्पल म्यूजिक इंडिविजुअल प्लान की कीमत 99 रुपये प्रति माह है।
Wynk Music लोकप्रिय म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप में से एक है और इसने 2019 में 100 मिलियन ऐप इंस्टॉल को पार कर लिया था। एयरटेल के अनुसार, विंक म्यूजिक के सभी कर्मचारियों को एयरटेल इकोसिस्टम में शामिल किया जाएगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language