Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Nov 25, 2025, 02:41 PM (IST)
Adobe Photoshop Chrome Extension
Adobe ने अपने वेब-आधारित क्रिएटिव टूल्स को और बेहतर बनाते हुए Google Chrome के लिए नया Photoshop Extension लॉन्च किया है। यह एक्सटेंशन उन लोगों के लिए बनाया गया है जो बिना कंप्यूटर पर भारी सॉफ्टवेयर इंस्टॉल किए सीधे ब्राउजर में इमेज एडिट करना चाहते हैं। कंपनी का कहना है कि यह टूल खासकर उन क्रिएटर्स, डिजाइनर्स और मार्केटिंग प्रोफेशनल्स के लिए बेहद यूजफुल होगा जो रोजाना ऑनलाइन काम करते समय तुरंत और हल्के-फुल्के एडिट करना चाहते हैं। इस लॉन्च के साथ Adobe का फोकस उन यूजर्स तक पहुंचने पर है जो मल्टी-डिवाइस वर्कफ्लो में काम करते हैं और जिन्हें हमेशा फास्ट, आसान और वेब-फ्रेंडली एडिटिंग टूल्स की जरूरत रहती है।
Adobe ने घोषणा की है कि जो भी यूजर 8 दिसंबर से पहले यह Photoshop Chrome Extension इंस्टॉल करेगा, उसे पूरे 12 महीने तक Photoshop Web का फ्री एक्सेस मिलेगा। यह ऑफर उन लोगों के लिए काफी खास है जो प्रोफेशनल एडिटिंग टूल्स का इस्तेमाल करना चाहते हैं लेकिन महंगे प्लान तुरंत नहीं ले सकते। यह एक्सटेंशन वेब ब्राउजिंग के दौरान किसी भी इमेज को सेव करने, उसे सीधे Photoshop Web में खोलने और एडिट करने की सुविधा देता है, बस यूजर को इमेज पर राइट-क्लिक करना होता है या जहां उपलब्ध हो, Photoshop आइकन पर क्लिक करना होता है और इमेज सीधे वेब एडिटर में खुल जाती है। यह तरीका समय बचाता है और छोटे-मोटे एडिट्स को बेहद आसान बनाता है।
Easily edit images, adjust colors, and more, right in your browser. Plus, get 12 months free access to @Photoshop web. https://t.co/YVJvrEr2Yg
— Adobe (@Adobe) November 24, 2025
Photoshop Chrome Extension कई जरूरी फीचर्स को सपोर्ट करता है, जिनमें सबसे मेन है Background Removal यानी किसी भी इमेज का बैकग्राउंड हटाना। इसके अलावा यूजर कलर एडजस्टमेंट, एक्सपोजर एडजस्टमेंट और क्रॉपिंग जैसे बेसिक एडिट भी कर सकते हैं। खास बात यह है कि क्रॉप टूल में Instagram, Facebook, YouTube जैसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के लिए पहले से तैयार किए गए प्रीसेट साइज उपलब्ध हैं, जिससे कंटेंट क्रिएटर्स अपने पोस्ट, रील थंबनेल या विज्ञापन विजुअल जल्दी और सही साइज में तैयार कर सकते हैं। एडिट पूरी होने के बाद फाइनल इमेज को सीधे डिवाइस में डाउनलोड किया जा सकता है, जिससे पूरा वर्कफ्लो स्मूथ और बिना किसी रुकावट के चलता है।
Adobe ने हाल ही में Adobe Max 2025 इवेंट में अपनी नई AI क्षमताओं का प्रदर्शन भी किया। कंपनी ने Photoshop, Express और Firefly के लिए एडवांस्ड AI असिस्टेंट्स पेश किए, जो यूजर की क्रिएटिव जरूरतों को समझकर ऑटोमेटेड एडिटिंग और गाइडेंस देते हैं। Adobe ने Firefly Image Model 5 भी लॉन्च किया, जो पहले से ज्यादा हाई-रेजोल्यूशन आउटपुट, फोटो-रियलिस्टिक विजुअल्स और मल्टी-लेयर प्रॉम्प्ट एडिटिंग सपोर्ट करता है। ऑडियो और वीडियो सेगमेंट में कंपनी ने Generate Soundtrack और Generate Speech जैसे AI टूल पेश किए हैं, जो क्रिएटर्स को बिना किसी अतिरिक्त सॉफ्टवेयर के म्यूजिक और वॉइसओवर बनाने की सुविधा देते हैं। इसके साथ ही Project Moonlight नाम का एक नया इनिशिएटिव भी दिखाया गया, जिसका उद्देश्य है Adobe के AI असिस्टेंट्स को एक-दूसरे के साथ जोड़कर एक स्मार्ट, क्रिएटिव वर्कफ्लो तैयार करना।