comscore

Acerpure लाया 100 इंच वाला धांसू QLED टीवी, घर में मिलेगा सिनेमा हॉल का असली मजा

Acerpure Nitro Z Series का 100 इंच वाला स्मार्ट टीवी लॉन्च हो गया है। इस टीवी में शानदार गेमिंग के लिए ALLM और MEMC का सपोर्ट मिलता है। इसमें 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन भी दी गई है।

Published By: Ajay Verma | Published: Nov 11, 2025, 04:20 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Acerpure ने भारत में Acerpure Nitro Z Series के नए स्मार्ट टीवी को लॉन्च कर दिया है। इस टीवी का स्क्रीन साइज 100 इंच है। इसमें 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला QLED डिस्प्ले दिया गया है, जिससे बेहतर पिक्चर क्वालिटी मिलती है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा, टीवी में गूगल असिस्टेंट (Google Assistant) और गूगल टीवी (Google TV) जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। आइए जानते हैं नए टीवी के फीचर्स और कीमत… news और पढें: Acerpure ने 65 इंच तक के नए Smart TVs भारत में किए लॉन्च, कीमत 22,499 रुपये से शुरू

Acerpure Nitro Z Series 100-inch QLED TV Specifications

Acerpure का नया स्मार्ट टीवी 100 इंच के QLED डिस्प्ले के साथ आता है। इसका रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज और इसकी पीक ब्राइटनेस 400 निट्स है। इसको Dolby Vision और HDR10 का सपोर्ट मिला है। इसमें 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। साथ ही, 3 जीबी रैम भी मिलती है। news और पढें: Acerpure ने भारत में लॉन्च किए गेमिंग टीवी, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

बेहतर साउंड के लिए इस स्मार्ट टीवी में 60 वॉट के स्पीकर मिलते हैं, जो Dolby Atmos से लैस हैं। स्मूथ गेमिंग के लिए टीवी में ALLM (Auto Low Latency Mode), VRR (Variable Refresh Rate), और MEMC फंक्शन दिया गया है। news और पढें: Acerpure Advance G Series: घर को बनाएं मिनी-थिएटर, 65 इंच और 75 इंच के नए TV लॉन्च

अन्य डिटेल

यह स्मार्ट टीवी Google TV ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस टीवी में कनेक्टिविटी के लिए डुअल वाई-फाई, एचडीएमआई और यूएसबी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए गए हैं। इस पर 1 साल की वारंटी मिल रही है।

कितनी है 100 इंच वाले टीवी की कीमत ?

Acerpure के नए स्मार्ट टीवी की कीमत 2,59,999 रुपये तय की गई है। इस टीवी की बिक्री ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Flipkart से की जा रही है।

Acerpure Neo सीरीज की डिटेल

आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि Acerpure ने इस साल सिंतबर में Acerpure Neo सीरीज को भारतीय बाजार में उतारा था। इस लाइनअप के तहत 32 से लेकर 65 इंच तक के टीवी पेश किए गए। इन सभी में डॉल्बी विजन, डॉल्बी एटमॉस, एमईएमसी, एएलएलएम, वीआरआर और गेमपेड का सपोर्ट मिलता है।

ये सभी टीवी एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Google TV 5.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। इनमें गूगल असिस्टेंट () भी मिलता है। जबरदस्त साउंड के लिए डॉल्बी ऑडियो से लैस स्पीकर भी दिया गया है। इनमें ALLM और MEMC भी है।