Acerpure ने भारत में लॉन्च किए गेमिंग टीवी, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

Acerpure Nitro Series को भारत में पेश किया गया है। इस लाइनअप में 43 से लेकर 75 इंच तक के टीवी शामिल हैं। इन सभी में QLED स्क्रीन, गूगल असिस्टेंट और क्रोमकास्ट जैसे फीचर मिलते हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Sep 24, 2025, 03:28 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Acerpure ने गेमिंग लवर्स को ध्यान में रखकर Acerpure Nitro Series सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस लाइनअप में 43 इंच, 55 इंच, 65 इंच और 75 इंच के गेमिंग टीवी शामिल हैं। इन सभी में MEMC (Motion Estimation Motion Compensation) सपोर्ट करने वाला QLED डिस्प्ले है, जिससे स्मूथ गेमिंग का अनुभव मिलता है। बेहतर साउंड के लिए Dolby Atmos और इन-बिल्ट सब-वूफर दिया गया है। इसके साथ फिल्ममेकर मोड और सैटेलाइट ट्यूनर जैसे फंक्शन भी मिलते हैं। news और पढें: Acerpure Advance G Series: घर को बनाएं मिनी-थिएटर, 65 इंच और 75 इंच के नए TV लॉन्च

Acerpure Nitro Series Features

Acerpure Nitro Series में आने वाले टीवी कई स्क्रीन साइज में अवेलेबल हैं। इस लाइनअप के टीवी को 43, 55, 65 और 75 इंच में खरीदा जा सकता है। इन सभी टीवी का डिजाइन बेजल लैस है। इनमें QLED 4के स्क्रीन दी गई है। इसका रेजलूशन 3840 x 2160 पिक्सल, ब्राइटनेस 350 निट्स और व्यूइंग एंगल 178 डिग्री है। इसको HDR10 और Dolby Vision का साथ मिला है।

सीमलेस गेमिंग के लिए टीवी में गैम पैड (Gaming Pad) के साथ-साथ MEMC, ALLM और VRR का सपोर्ट दिया गया है। साउंड के लिए टीवी में Dolby Atmos वाले स्पीकर मिलते हैं। ये टीवी Android 14 बेस्ड Google TV पर काम करते हैं।

अन्य स्पेक्स

कनेक्टिविटी के लिहाज से Nitro Series के टीवी में डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, एचडीएमआई, यूएसबी, RJ45, Satellite Tuner और हेडफोन जैक दिया गया है। इनमें इन-बिल्ट क्रोमकास्ट, गूगल असिस्टेंट, रिमोट फाइंडर और Karaoke जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। इन टीवी पर 1 साल की वारंटी भी दी जा रही है।

सीरीज की कीमत

Acerpure की Nitro सीरीज के गेमिंग टीवी की कीमत 18,999 रुपये से शुरू होती है। इस लाइनअप के टीवी को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Flipkart से खरीदा जा सकता है।

FAQs

1. Acerpure के गेमिंग टीवी सीरीज का क्या नाम है ?
Ans. Acerpure की लेटेस्ट गेमिंग टीवी लाइनअप का नाम Acerpure Nitro Series है।

2. Acerpure Nitro Series में बेहतर गेमिंग प्रदान करने के लिए कौन-सा फीचर दिया गया है ?
Ans. Acerpure Nitro Series में आने वाले टीवी में MEMC का सपोर्ट दिया गया है। यह Motion Estimation Motion Compensation है। इससे बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस मिलता है।