comscore

Acer के 55 इंच और 65 इंच वाले स्मार्ट टीवी भारत में लॉन्च, घर में मिलेगा सिनेमा हॉल का मजा

Acer W Series के दो शानदार स्मार्ट टीवी ने भारतीय बाजार में दस्तक दे दी है। दोनों टीवी बढ़िया डिस्प्ले और पावरफुल प्रोसेसर से लैस हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Mar 31, 2023, 12:35 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Acer W Series के दो शानदार स्मार्ट टीवी भारत में लॉन्च हो गए हैं।
  • दोनों स्मार्ट टीवी शानदार डिस्प्ले से लैस हैं।
  • एसर के नए टीवीज की कीमत प्रीमियम रेंज में रखी गई है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Acer ने अपनी स्मार्ट टीवी रेंज का विस्तार करते हुए W सीरीज के 4K Ultra HD QLED टीवी को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस लाइनअप के टीवी ग्राहकों के लिए 55 और 65 इंच के स्क्रीन साइज में उपलब्ध हैं। इन दोनों लेटेस्ट स्मार्ट टीवी में एडवांस फीचर दिए गए हैं। वहीं, भारतीय बाजार में इन टीवी का मुकाबला शाओमी, सोनी, थॉम्सन और रियलमी के स्मार्ट टीवी से होगा। news और पढें: Amazon Great Republic Day Sale 2026: लैपटॉप्स मिल रहे सस्ते, Apple का MacBook भी शामिल

Acer W Series के टीवी में मिलने वाले फीचर

एसर ने अपने लेटेस्ट स्मार्ट टीवी में QHD डिस्प्ले दिया है, जो सटीक कलर प्रोड्यूस करता है, जिससे यूजर का मूवी देखने का अनुभव बेहतर होगा। इसमें एंटी-ग्लेयर तकनीक का सपोर्ट भी दिया गया है। news और पढें: 35,000 से कम में आने वाले धांसू Laptop, ऑनलाइन पढ़ाई और Work From Home के लिए एकदम बेस्ट

साथ ही, दोनों टीवी में शानदार साउंड के लिए डॉल्बी एटॉम सपोर्ट करने वाले 30W के स्पीकर दिए गए हैं। अब डिजाइन की बात करें, तो नए स्मार्ट टीवी का फ्रेमलेस लुक काफी शानदार है। इसमें वॉल-माउंट की सुविधा भी दी गई है। news और पढें: Rs 30,000 से कम में खरीदें 55 इंच स्क्रीन वाले ये Top 3 Smart TVs, घर पर मिलेगा सिनेमाघर वाला एक्सपीरियंस

प्रोसेसर और अन्य डिटेल

स्मूथ वर्किंग के लिए एसर के नए स्मार्ट टीवी में 64-बिट का क्वाड-कोर प्रोसेसर, 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इतना ही नहीं नए टीवीज में Android TV 11 ओएस, गूगल ऐप्स, Far Field माइक, मोशन सेंसर और वॉइस-कंट्रोल स्मार्ट रिमोट मिलता है।

कितनी है कीमत

Acer W सीरीज के 55 इंच वाले स्मार्ट टीवी की कीमत 69,999 रुपये रखी गई है। वहीं, इसका 65 इंच वाला टीवी 89,999 रुपये में मिल रहा है। लाइनअप के दोनों मॉडल बिक्री के लिए शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट और अमेजन इंडिया पर उपलब्ध हैं।

लॉन्च किया गेमिंग लैपटॉप

आपको बता दें कि एसर ने W सीरीज के स्मार्ट टीवी लॉन्च करने से पहले Acer Nitro 5 गेमिंग लैपटॉप को लॉन्च किया था। इस शानदार लैपटॉप में 15.6 इंच का IPS डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 165Hz है।

पावर के लिए लैपटॉप में AMD Ryzen 7000 सीरीज के प्रोसेसर सहित GDDR6 NVIDIA GeForce RTX 30 जीपीयू दिया गया है। साथ ही, लैपटॉप में डुअल-फैन कूलिंग, डुअल इनटेक और क्वाड Exhaust का सपोर्ट मिलता है।

Add Techlusive as a Preferred SourceAddTechlusiveasaPreferredSource

इतना ही नहीं एसर निट्रो 5 गेमिंग लैपटॉप में RGB लाइट वाला की-बोर्ड दिया गया है, जो कि दिखने में काफी आकर्षक लगता है। इसके अतिरिक्त, लैपटॉप में 57.5 Wh की बैटरी दी गई है, जिसको लेकर दावा किया गया है कि इसकी बैटरी सिंगल चार्ज में 8 घंटे का बैटरी बैकअप प्रदान करती है। इसकी कीमत 79,990 रुपये है।