comscore

Acer Swift X 16 लैपटॉप हुआ लॉन्च, AMD 7040 सीरीज के दमदार प्रोसेसर के साथ मिलेगा OLED डिस्प्ले

Acer Swift X 16 लैपटॉप ने ग्लोबल मार्केट में दस्तक दे दी है। यह लैपटॉप पावरफुल प्रोसेसर और ग्राफिक कार्ड से लैस है। इसकी कीमत जानने के लिए नीचे पढ़ें।

Published By: Ajay Verma | Published: Apr 21, 2023, 01:46 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Acer Swift X 16 लैपटॉप लॉन्च हो गया है।
  • इस लैपटॉप में AMD 7040 सीरीज का पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है।
  • लैपटॉप की कीमत प्रीमियम सेगमेंट में रखी गई है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Acer ने अपने शानदार और पावरफुल लैपटॉप Acer Swift X 16 को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इसका एयर-फ्लो पुराने मॉडल की तुलना में 36 प्रतिशत बेहतर है और इसके ट्रैकपैड में एलूमिनियम का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा, नए लैपटॉप में स्मूथ फंक्शनिंग के लिए AMD 7040 सीरीज का दमदार प्रोसेसर और NVIDIA का ग्राफिक कार्ड दिया गया है।

ऐसे हैं लैपटॉप के स्पेसिफिकेशन

कंपनी के मुताबिक, Acer Swift X 16 लैपटॉप दो स्क्रीन साइज में आता है। इसके LCD और OLED मॉडल में 16 इंच की स्क्रीन मिलती है, जिनका रेजलूशन क्रमश: 2560 x 1600 पिक्सल और 3200 x 2000 पिक्सल है। इनकी स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। वहीं, यह लैपटॉप विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

प्रोसेसर

एसर स्विफ्ट एक्स 16 लैपटॉप में Ryzen 9 7940H प्रोसेसर और NVIDIA GeForce RTX 3050 ग्राफिक कार्ड दिया गया है। इसके अलावा, लैपटॉप में 16GB तक रैम और 2TB तक की इंटरनल स्टोरेज मिलती है।

बैटरी और अन्य फीचर

अन्य फीचर की बात करें, तो एसर के नए लैपटॉप में दो USB-A, दो USB-C, एक HDMI 2.1 पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक और एक एसडी कार्ड रीडर दिया गया है। इसके अलावा, लैपटॉप में सिंगल चार्ज में 10 घंटे तक चलने वाली 76Wh की तगड़ी बैटरी मिलती है।

कितनी रखी गई है कीमत

Acer Swift X 16 लैपटॉप की कीमत 1,250 डॉलर यानी लगभग 1,02,736 रुपये से शुरू होती है। इसे जुलाई से खरीदा जा सकेगा। फिलहाल, इस लैपटॉप की भारत में लॉन्चिंग को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं मिली है।

Acer Predator Helios 16 की डिटेल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एसर ने Swift X 16 से पहले Acer Predator Helios 16 को भारत में लॉन्च किया था। इस लैपटॉप की कीमत 1,99,990 रुपये तय की गई है।

अब फीचर पर नजर डालें, तो लैपटॉप में 16 इंच का IPS LCD डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 2560 x 1600 पिक्सल और पीक ब्राइटनेस 500 निट्स है। इसमें 13th Gen Intel Core i9 प्रोसेसर समेत NVIDIA GeForce RTX 4080 जीपीयू दिया गया है।

लैपटॉप में 90Wh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी फुल चार्ज में 4 घंटे तक चलती है। कनेक्टिविटी के लिए लैपटॉप में ब्लूटूथ, वाई-फाई, USB 3.2 और USB Type-C पोर्ट्स जैसे फीचर मिलते हैं।