
Acer ने भारत में अपनी पहली AI गेमिंग लैपटॉप सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इसमें Acer Predator Helios 16 और Helio Neo लैपटॉप आते हैं। इनमें AI नॉइस रिडक्शन जैसे एआई फीचर्स मिलते हैं। पावर के लिए लैपटॉप्स में इंटेल 14 जेन प्रोसेसर और Nvidia RTX 4000 जीपीयू दिया गया है। कंपनी का कहना है कि इन गेमिंग लैपटॉप से यूजर्स को बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा।
Acer Predator Helios 16 में 16 इंच का आईपीएस डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 2560 x 1600 पिक्सल और पीक ब्राइटनेस 500 निट्स है। इसका रिफ्रेश रेट 240Hz है। इसमें Intel Core i9-14900HX प्रोसेसर, Nvidia GeForce RTX 4070 जीपीयू, 16GB DDR5 RAM और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वहीं, यह लैपटॉप विंडोज 11 पर काम करता है।
बैटरी डिटेल
एसर के इस गेमिंग लैपटॉप में 4-cell 90Wh बैटरी दी गई है, जिसे 3-पिन वाले एसी एडेप्टर से चार्ज किया जा सकता है। इसमें एआई तकनीक सपोर्ट करने वाला वेबकैम और नॉइस कैंसिलेशन फीचर मिलता है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए 1x USB 3.2 Gen 1, 1x USB 3.2 Gen 2, 1x USB 3.2 Gen 2 और 2x USB Type-C पोर्ट दिए गए हैं। इसमें वाई-फाई 7 और ब्लूटूथ 5.3 मिलता है। इसका वजन 2.65 किलोग्राम है।
Acer Predator Helios Neo में 16 इंच का आईपीएस एलसीडी स्क्रीन लगी है, जिसका रिफ्रेश रेट 165Hz, रेजलूशन 2560 x 1600 पिक्सल और 500 निट्स ब्राइटनेस है। इस गेमिंग लैपटॉप में Intel Core i7-14700HX प्रोसेसर, 16GB रैम और 1TB SSD स्टोरेज दी गई है। इसकी रैम व स्टोरेज को एक्सपेंड भी किया जा सकता है। इसमें 4-cell 90Wh lithium-ion बैटरी भी दी गई है। इसे 3-पिन एसी एडेप्टर से चार्ज किया जा सकता है।
बेहतर कनेक्टिविटी के लिए Helios Neo लैपटॉप में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3 और कई यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं। इसमें भी एआई से लैस वेबकैम मिलता है। इसका वजन 2.8 किलोग्राम है।
Acer Predator Helios 16 लैपटॉप की शुरुआती कीमत 1,99,999 रुपये रखी गई है, जबकि Helios Neo को 1,34,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। ये गेमिंग लैपटॉप कंपनी के आधिकारिक स्टोर से लेकर अमेजन (Amazon) और फ्लिपकार्ट (Flipkart) तक पर उपलब्ध हैं। इस पर जबरदस्त डील व ऑफर भी दिए जा रहे हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language