comscore

Acer Aspire 3D 15 SpatialLabs Edition लैपटॉप लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Acer Aspire 3D 15 SpatialLabs Edition को कई दमदार फीचर्स के साथ लाया गया है। इस लैपटॉप में बेहतरीन गेमिंग एक्सपीरिंयस मिलेगा।

Published By: Mona Dixit | Published: Jul 23, 2024, 01:57 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Acer Aspire 3D 15 SpatialLabs Edition की सेल शुरू हो गई है।
  • इस लैपटॉप में कई पोर्ट दिए गए हैं।
  • इसे Acer की ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Acer Aspire 3D 15 SpatialLabs Edition लैपटॉप भारत में लॉन्च हो गया है। इस लैपटॉप को स्पैटियललैब्स ग्लास-फ्री 3D टेक्नोलॉजी के साथ लाया गया है। यह यूजर्स को 3D में कंटेंट बनाने की सुविधा देगा। यह लैपटॉप यूजर्स को 2D और स्टीरियोस्कोपिक 3D मोड के बीच स्विच करने की सुविधा देता है। इससे यूजर्स बिना किसी 3D चश्मे का यूज किए ही अधिक इमर्सिव एक्पीरियंस मिलेगा। इसकी कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन जानने के लिए नीचे पढ़ें। news और पढें: Amazon Great Republic Day Sale 2026: लैपटॉप्स मिल रहे सस्ते, Apple का MacBook भी शामिल

Acer Aspire 3D 15 SpatialLabs Edition Price in India

Acer Aspire 3D 15 SpatialLabs Edition की कीमत 1,49,999 रुपये है। इसे Acer के ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है। news और पढें: 35,000 से कम में आने वाले धांसू Laptop, ऑनलाइन पढ़ाई और Work From Home के लिए एकदम बेस्ट

लैपटॉप के सभी फीचर्स

इस लैपटॉप के सभी फीचर्स में 15.6 इंच का 4k डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 1920 x 216 है। इस लैपटॉप में 13th Gen Intel Core i7 प्रोसेसर दिया गया है। लैपटॉप NVIDIA GeForce RTX 4050 GPU के साथ आता है। news और पढें: Rs 30,000 से कम में खरीदें 55 इंच स्क्रीन वाले ये Top 3 Smart TVs, घर पर मिलेगा सिनेमाघर वाला एक्सपीरियंस

वीडियो कॉलिंग के लिए लैपटॉप में USB HD कैमरा दिया गया है। इसमें बिल्ट-इन HD वेबकैम मिलता है। इस डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए HDMI 2.1 port, USB Type-C port with Thunderbolt 4 और Wi-Fi 6 मिलता है।

एसर ने कहा कि नए एस्पायर 3डी 15 स्पैटियललैब्स एडिशन लैपटॉप में डिस्प्ले पर सीधे ऑप्टिकल लेंस को दिया गया है। सेंसर आई ट्रैकिंग टेक्नोलॉजी और रियल टाइम रेंडरिंग क्षमताओं के साथ मिलकर यह स्टीरियोस्कोपिक 3D डिस्प्ले टेक्नोलॉजी यूजर्स को एक ऐसा सिस्टम देता है, जहां फोटोज को यूजर्स की आंखों की हरकतों के आधार पर अपवर्तित किया जाता है।

Add Techlusive as a Preferred SourceAddTechlusiveasaPreferredSource

एस्पायर 3डी 15 स्पैटियललैब्स मॉडल व्यूअर के साथ तुरंत 3डी व्यूइंग देताहै। इसके अलावा, रियल 3डी गेमिंग एक्पीरियंस के लिए एसएआर ने कहा कि लैपटॉप एडवांस एप्लिकेल समाधान और नेक्स्ट जेनरेशन की शेडर टेक्नोलॉजी का यूज करता है। इस लैपटॉप में और भी कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं।