
Acer Aspire 3D 15 SpatialLabs Edition लैपटॉप भारत में लॉन्च हो गया है। इस लैपटॉप को स्पैटियललैब्स ग्लास-फ्री 3D टेक्नोलॉजी के साथ लाया गया है। यह यूजर्स को 3D में कंटेंट बनाने की सुविधा देगा। यह लैपटॉप यूजर्स को 2D और स्टीरियोस्कोपिक 3D मोड के बीच स्विच करने की सुविधा देता है। इससे यूजर्स बिना किसी 3D चश्मे का यूज किए ही अधिक इमर्सिव एक्पीरियंस मिलेगा। इसकी कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन जानने के लिए नीचे पढ़ें।
Acer Aspire 3D 15 SpatialLabs Edition की कीमत 1,49,999 रुपये है। इसे Acer के ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है।
इस लैपटॉप के सभी फीचर्स में 15.6 इंच का 4k डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 1920 x 216 है। इस लैपटॉप में 13th Gen Intel Core i7 प्रोसेसर दिया गया है। लैपटॉप NVIDIA GeForce RTX 4050 GPU के साथ आता है।
वीडियो कॉलिंग के लिए लैपटॉप में USB HD कैमरा दिया गया है। इसमें बिल्ट-इन HD वेबकैम मिलता है। इस डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए HDMI 2.1 port, USB Type-C port with Thunderbolt 4 और Wi-Fi 6 मिलता है।
एसर ने कहा कि नए एस्पायर 3डी 15 स्पैटियललैब्स एडिशन लैपटॉप में डिस्प्ले पर सीधे ऑप्टिकल लेंस को दिया गया है। सेंसर आई ट्रैकिंग टेक्नोलॉजी और रियल टाइम रेंडरिंग क्षमताओं के साथ मिलकर यह स्टीरियोस्कोपिक 3D डिस्प्ले टेक्नोलॉजी यूजर्स को एक ऐसा सिस्टम देता है, जहां फोटोज को यूजर्स की आंखों की हरकतों के आधार पर अपवर्तित किया जाता है।
एस्पायर 3डी 15 स्पैटियललैब्स मॉडल व्यूअर के साथ तुरंत 3डी व्यूइंग देताहै। इसके अलावा, रियल 3डी गेमिंग एक्पीरियंस के लिए एसएआर ने कहा कि लैपटॉप एडवांस एप्लिकेल समाधान और नेक्स्ट जेनरेशन की शेडर टेक्नोलॉजी का यूज करता है। इस लैपटॉप में और भी कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language