Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Apr 03, 2023, 06:00 PM (IST)
Acer Aspire 3 भारत में लॉन्च हो गया है। इस लाइट-वेट लैपटॉप का डिजाइन स्लीक है। इसमें Intel Core i3-N305 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा, नए लैपटॉप में वॉइस असिस्टेंट और PurifiedVoice जैसे लेटेस्ट फीचर मिलते हैं। वहीं, यह लैपटॉप को इलेक्ट्रॉनिक बाजार में आसुस और लेनोवो जैसे ब्रांड्स के लैपटॉप को जोरदार टक्कर देगा। और पढें: Best 2 in 1 Laptop deals: मात्र 28,800 रुपये से खरीदें 2-in-1 लैपटॉप, फोल्ड होकर बन जाएगा टैबलेट
नया लैपटॉप 15.6 इंच और 14 इंच एफएचडी डिस्प्ले साइज में अवेलेबल है। इसमें BlueLightShield तकनीक दी गई है, जो यूजर्स की आंखों को स्क्रीन से निकलने वाली रेज से सुरक्षित रखती है। इसमें पावर के लिए ntel Core i3-N305 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा, लैपटॉप में 8GB DDR5 RAM मिलती है। वहीं, यह लैपटॉप Windows 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। और पढें: Acer लाया धांसू फीचर्स वाला बजट फ्रेंडली लैपटॉप, शुरुआती कीमत 15 हजार से कम
कंपनी ने नए लैपटॉप में कनेक्टिविटी के लिए USB Type-C, USB Type A, USB 3.2, HDMI 2.1, वाई-फाई और ब्लूटूथ जैसे स्पेक्स दिए हैं। साथ ही, लैपटॉप में PurifiedVoice टेक का सपोर्ट मिलता है, जो AI टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके बैकग्राउंड वॉइस को कम करता है, जिससे यूजर बिना बाहरी आवाज के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सकते हैं। और पढें: Amazon Deal on Touch Screen Laptops: टच-स्क्रीन लैपटॉप की कीमतों में भारी कटौती, कीमत 20999 रुपये से शुरू
Acer Aspire 3 लैपटॉप में दमदार बैटरी मौजूद है, जो फुल चार्ज में 11 घंटे तक काम करती है। इसके अतिरिक्त लैपटॉप में Microsoft Cortana और वॉइस सपोर्ट भी है।
कंपनी ने Acer Aspire 3 लैपटॉप की शुरुआती कीमत 39,999 रुपये है। ग्राहक इस लैपटॉप को कंपनी के आधिकारिक स्टोर के साथ ऑफिशियल वेबसाइट, अमेजन इंडिया और विजय सेल से खरीद सकते हैं।
बता दें कि एसर ने पिछले महीने Acer Swift Go 14 लैपटॉप को पेश किया था। इसकी कीमत 62,990 रुपये से शुरू होती है। इस लेटेस्ट लैपटॉप में 14 इंच का एलसीडी डिस्प्ले है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 300 निट्स है। इसमें PurifiedVoice टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा, लैपटॉप में AMD Ryzen 7000 प्रोसेसर, 2TB एसएसटीडी स्टोरेज और 16GB तक रैम मिलती है।
स्विफ्ट गो 14 लैपटॉप पावरफुल बैटरी के साथ आता है, जो 30 मिनट के चार्ज पर 4 घंटे तक चलती है। इसमें क्विक बैटरी चार्ज तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही, कनेक्टिविटी के लिहाज से लैपटॉप में USB Type-C, USB- Type-A, वाई-फाई, ब्लूटूथ और HDMI 2.1 दिया गया है।