Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jan 24, 2025, 02:25 PM (IST)
Acer ने बजट रेंज के ग्राहकों को ध्यान में रखकर सस्ता लैपटॉप भारत में लॉन्च कर दिया है। यह Acer Aspire 3 है, जो विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए लैपटॉप में Celeron N4500 चिप, 8GB रैम और 512GB स्टोरेज दी गई है। इसमें ऑनलाइन पढ़ाई व मीटिंग करने के लिए वेबकैम भी दिया गया है। साथ ही, नए लैपटॉप में 38Wh की बैटरी भी मिलती है। आइए आपको नीचे बताते हैं एसर लैपटॉप के फीचर्स और कीमत के बारे में… और पढें: Best 2 in 1 Laptop deals: मात्र 28,800 रुपये से खरीदें 2-in-1 लैपटॉप, फोल्ड होकर बन जाएगा टैबलेट
Acer Aspire 3 में 11.6 इंच का एचडी Acer ComfyView LED बैकलिट डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 1366 x 768 पिक्सल है। पीक परफॉर्मेंस के लिए लैपटॉप में Intel Celeron N4500 प्रोसेसर और Intel UHD ग्राफिक कार्ड दिया गया है। इसमें 8GB रैम और 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसे एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। और पढें: Amazon Deal on Touch Screen Laptops: टच-स्क्रीन लैपटॉप की कीमतों में भारी कटौती, कीमत 20999 रुपये से शुरू
यह लैपटॉप 38Wh की बैटरी के साथ आता है। इसे 3-पिन वाले 36W AC एडेप्टर से चार्ज किया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए लैपटॉप में USB 3.2 Gen 1, USB Type-C, एचडीएमआई पोर्ट और माइक्रो SD कार्ड रीडर स्लॉट मिलता है। और पढें: Acer Aspire 3 लैपटॉप Intel Core i3 प्रोसेसर के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत
टेक ब्रांंड Acer का नया बजट रेंज वाला लैपटॉप विडोंज 11 (Windows 11) ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और ऑनलाइन क्लास के लिए लैपटॉप में 720p वेबकैमरा दिया गया है। इसके अलावा, लैपटॉप में मल्टी-जेस्चर टचपैड के साथ-साथ एसर केयर सेंटर और क्विक एक्सेस की सुविधा मिलती है। इस पर 1 साल की वारंटी दी जा रही है।
एसर एस्पायर 3 लैपटॉप को इंडियन मार्केट में अलग-अलग स्टोरेज ऑप्शन में उतारा गया है। इस बजट लैपटॉप के 8GB+128GB स्टोरेज मॉडल और 8GB+256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत क्रमश: 14,990 रुपये व 17,990 रुपये है। इसके टॉप वेरिएंट यानी 8GB+512GB स्टोरेज को 19,990 रुपये में ऑनलाइन शॉपिंग साइट Flipkart से खरीदा जा सकता है।