
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy
32GB RAM: स्मार्टफोन मार्केट में इस साल 24GB RAM स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया। इस लिस्ट में Nubia RedMagic 8S Pro+, Realme GT 5 और OnePlus Ace 2 Pro स्मार्टफोन 24GB दमदार RAM के साथ दस्तक दे चुके हैं। अभी सब मार्केट में 24GB RAM वाले स्मार्टफोन लॉन्च भी नहीं हुए कि अब 32GB RAM वाले फोन की तैयारी शुरू कर दी गई है। जी हां, लेटेस्ट लीक में जानकारी मिली है कि स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां अब मार्केट में 32GB रैम वाला फोन लाने की तैयारी में हैं। आइए जानते हैं इसे जुड़ी डिटेल।
चीनी टिप्सटर Digital Chat Station ने अपने लेटेस्ट पोस्ट के जरिए जानकारी दी है कि इन दिनों 32GB RAM वाले फोन की टेस्टिंग की जा रही है। फिलहाल, टिप्सटर ने रिवील नहीं किया है कि कौन-सी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इस दमदार रैम वाले फोन की टेस्टिंग कर रही है। साथ ही यह भी साफ नहीं है कि किस फोन में इस धमाकेदार फीचर को सबसे पहले पेश किया जाने वाला है। हालांकि, अभी यह टेस्टिंग फेज में है। ऐसे में इसे लॉन्च होने में काफी समय लग सकता है।
स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों में नंबर की होड़ देखी जाती है। केवल रैम ही नहीं बल्कि कैमरा सेंसर से लेकर बैटरी और फास्ट चार्जिंग स्पीड में भी कंपनियां एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में हैं। एक समय था जब एक के बाद एक कंपनियां अपने फोन में 64MP कैमरा के बाद 108MP कैमरा लेकर आने लगीं।
वहीं, वर्तमान में सभी कंपनियों से बीच 200MP कैमरा को लेकर रेस लगी हुई है। भारत में Samsung Galaxy S23 Ultra जैसे फोन 200MP कैमरा के साथ आते हैं। इसी तरह बैटरी और फास्ट चार्जिंग में भी 120W से 150W बढ़ी और फिर 240W तक पहुंच गई।
कुछ महीनों से स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां अपने पोर्टफोलियों में 24GB दमदार रैम वाले फोन लॉन्च कर रही हैं। इसमें Nubia RedMagic 8S Pro+, Realme GT 5 और OnePlus Ace 2 Pro स्मार्टफोन शामिल हैं। Realme GT 5 फोन कई दमदार फीचर्स से लैस है। इस फोन में यूजर्स को 24GB दमदार रैम के साथ 150W और 240W दो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। साथ ही में इसमें 144Hz डिस्प्ले, Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर और 50MP का कैमरा मिलता है।
Author Name | Manisha
Select Language