29 Aug, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Amazon and Flipkart Sale: सस्ते के चक्कर में न हों धोखाधड़ी के शिकार, 3 स्कैम से रहें सावधान

Amazon prime Day sale और Flipkart Big Saving Days सेल के दौरान 3 कॉमन स्कैम से सतर्क हमेशा सतर्क रहें। इन स्कैम्स के जरिए न केवल ग्राहकों को हजारों व लाखों रुपयों की चपत लग सकती है बल्कि इसके साथ-साथ उनका पर्सनल डेटा भी खतरे पड़ जाता है।

Published By: Manisha

Published: Jul 13, 2023, 05:46 PM IST

Scam

Story Highlights

  • 15 जुलाई से शुरू होगी Amazon prime Day sale
  • Flipkart Big Saving Days सेल पांच दिन तक रहेगी लाइव
  • सेल के दौरान स्कैमर्स हो जाते हैं एक्टिव

Amazon और Flipkart भारत के दो सबसे बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है। जल्द ही इन दोनों ही प्लेटफॉर्म पर सीजन की सबसे बड़ी सेल शुरू होने जा रही है। Amazon prime Day sale और Flipkart Big Saving Days सेल की शुरुआत 15 जुलाई से होगी। अमेजन सेल जहां 16 जुलाई को खत्म होगी, वहीं फ्लिपकार्ट सेल 19 जुलाई तक जारी रहेगी। इन सेल के दौरान जहां आप सस्ते में प्रोडक्ट्स खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ स्कैमर्स इन सेल का फायदा उठाकर आपको ठगने की तैयारी में लगे हैं। जी हां, यह अपराधी फर्जी अमेजन व फ्लिपकार्ट डोमेन बनाकर यूजर्स को फिशिंग ईमेल व मैसेज करते हैं। इनके जरिए यूजर्स को बढिया डील देकर अपनी ओर आकर्षित किया जाता है। अगर आप भी सेल में कुछ खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपको इन धोखेबाजों से सतर्क होने जरूरत है।

Cybersecurity फर्म Check point ने यूजर्स को Amazon prime Day sale और Flipkart Big Saving Days सेल के दौरान होने वाले तीन कॉमन स्कैम से सतर्क रहने की चेतावनी दी है। इन स्कैम्स के जरिए न केवल ग्राहकों को हजारों व लाखों रुपयों की चपत लगती है बल्कि इसके साथ-साथ उनका पर्सनल डेटा भी खतरे पड़ जाता है। अगर आप भी अमेजन व फ्लिपकार्ट पर शुरू होने वाली सेल के लिए उत्सुक हैं, तो इन तीन कॉमन स्कैम्स के बारे में भी जरूर जान लें।

फेक डोमेन

चेक प्वाइंट की रिपोर्ट में 1500 फेक अमेजन डोमेन की जानकारी दी गई है। स्कैमर्स इन डोमेन को क्रिएट करके मासूम यूजर्स को अपना निशाना बनाते हैं। यह डोमेन भी हूबहू अमेजन की रियल वेबसाइट जैसे प्रतीत होते हैं, जिसे देखकर कोई भी धोखा खा जाए। यूजर्स इन फेक डोमेन को असल अमेजन साइट समझकर इन पर क्लिक कर देते हैं। इस तरह के फेक डोमेन भी यूजर्स की निजी जानकारियां स्कैमर्स तक पहुंचा देते हैं।

फिशिंग इमेल

स्कैमर्स सेल के दौरान यूजर्स को आमतौर पर फिशिंग इमेल भेजते हैं। ये बिल्कुल रियल ईमेल लगते हैं, जिन्हें देखकर लगता है असल में अमेजन द्वारा भेजा गया है। यह मेल यूजर्स को उनके प्राइम मेंबरशिप में आ रही कुछ दिक्कतों का जिक्र करता है। इन ईमेल का उद्देश्य होता है कि यूजर हड़बड़ा कर मेल के जरिए अपनी निजी जानकारी स्कैमर्स को बता दें।

TRENDING NOW

फेक मैसेज

इन सब के अलावा, कुछ स्कैमर्स फेक मैसेज के जरिए लोगों को अपना निशाना बनाते हैं। इन मैसेज का उद्देश्य होता है कि यूजर इन मैसेज में दिए गए Malicious links पर क्लिक करके उनके झांसे में आ जाए। इस तरह के लिंक्स पर क्लिक करने से आपका निजी डेटा चोरी होने और अकाउंट खाली होने का खतरा होता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language