
iPhone 16 Pro Max: आईफोन 16 सीरीज लॉन्च के बाद से ही इस सीरीज के प्रीमियम मॉडल की तस्करी से जुड़े मामले सामने आ रहे हैं। हाल ही में एक महिला हॉन्ग-कॉन्ग से iPhone 16 Pro Max तस्करी करती पकड़ी गई थी। ठीक इसी तरह अब ताजा मामला दिल्ली के Indira Gandhi International (IGI) एयरपोर्ट से सामने आया है। यहां दुबई से आ रहे 4 लोगों से तकरीबन 12 आईफोन 16 प्रो मैक्स जब्त किए गए हैं। आपको बता दें, आईफोन 16 प्रो मैक्स iPhone 16 सीरीज का सबसे महंगा मॉडल है। इसकी शुरुआती कीमत 1,44,900 रुपये है। आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स।
Delhi Customs (Airport & General) ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट के जरिए जानकारी दी गई है कि दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 12 iPhone 16 Pro Max बरामद किए गए हैं। इन आईफोन को 4 लोगों के एक ग्रुप से जब्त किया गया है, जो कि 1 अक्टूबर को indigo flight 6E-1464 फ्लाइट से दुबई से दिल्ली पहुंचे थे। इस पोस्ट में जब्त किए गए iPhone 16 Pro Max को देखा जा सकता है, जो कि टिशू पेपर में छिपाकर भारत लाए जा रहे थे।
Customs@IGI Airport seized 12 iPhone 16 Pro Max from a group of four passengers trying to smuggle these iPhones from Dubai by indigo flight 6E-1464 on 01.10.2024 pic.twitter.com/V1FeY9ez0I
— Delhi Customs (Airport & General) (@AirportGenCus) October 3, 2024
आपको बता दें, यह पहला मामला नहीं है जिसमें आईफोन 16 प्रो मैक्स की तस्करी को पकड़ा गया है। दुबई वाली घटना से कुछ दिन पहले ही एक महिला को 26 iPhone 16 Pro Max के साथ पकड़ा गया था। यह महिला हॉन्ग-कॉन्ग से दिल्ली आ रही थी। जांच के दौरान पाया गया कि महिला अपने वैनिटी बैग के अंदर 26 आईफोन 16 प्रो मैक्स छिपाकर भारत लाई है।
आपको बता दें, आईफोन 16 प्रो मैक्स भारत से ज्यादा सस्ता दुबई में मिलता है। दुबई में iPhone 16 Pro Max की कीमत AED 5,099 (लगभग 1,15,900 रुपये) है। यह दाम भारतीय कीमत से लगभग 30,000 रुपये कम है।
Hong Kong की बात करें, तो वहां आईफोन 16 प्रो मैक्स की कीमत HK$ 10,199 (लगभग 1,10, 300 रुपये) है। यह दाम भारत की कीमत से 36,400 रुपये कम है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language