comscore

ढेरों iPhone 16 Pro Max दिल्ली एयरपोर्ट पर जब्त, जानें क्या है मामला

IPhone 16 Pro Max की तस्करी के मामले थमते नहीं दिख रहे। हॉन्ग-कॉन्ग के बाद अब दुबई से अवैध तरीके से भारत ला रहे 12 आईफोन 16 प्रो मैक्स डिवाइस को पकड़ा गया है।

Published By: Manisha | Published: Oct 06, 2024, 02:37 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

iPhone 16 Pro Max: आईफोन 16 सीरीज लॉन्च के बाद से ही इस सीरीज के प्रीमियम मॉडल की तस्करी से जुड़े मामले सामने आ रहे हैं। हाल ही में एक महिला हॉन्ग-कॉन्ग से iPhone 16 Pro Max तस्करी करती पकड़ी गई थी। ठीक इसी तरह अब ताजा मामला दिल्ली के Indira Gandhi International (IGI) एयरपोर्ट से सामने आया है। यहां दुबई से आ रहे 4 लोगों से तकरीबन 12 आईफोन 16 प्रो मैक्स जब्त किए गए हैं। आपको बता दें, आईफोन 16 प्रो मैक्स iPhone 16 सीरीज का सबसे महंगा मॉडल है। इसकी शुरुआती कीमत 1,44,900 रुपये है। आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स। news और पढें: Flipkart Big Billion Days सेल का आज आखिरी दिन, iPhone से Google Pixel तक, सस्ते मिल रहे ये 5 स्मार्टफोन

Delhi Customs (Airport & General) ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट के जरिए जानकारी दी गई है कि दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 12 iPhone 16 Pro Max बरामद किए गए हैं। इन आईफोन को 4 लोगों के एक ग्रुप से जब्त किया गया है, जो कि 1 अक्टूबर को indigo flight 6E-1464 फ्लाइट से दुबई से दिल्ली पहुंचे थे। इस पोस्ट में जब्त किए गए iPhone 16 Pro Max को देखा जा सकता है, जो कि टिशू पेपर में छिपाकर भारत लाए जा रहे थे। news और पढें: Flipkart Big Billion Days sale 2025 Live: सेल में गिरी iPhones की कीमत, मात्र 39999 में खरीदने का मौका

26 iPhone 16 Pro Max के साथ पकड़ी गई महिला

आपको बता दें, यह पहला मामला नहीं है जिसमें आईफोन 16 प्रो मैक्स की तस्करी को पकड़ा गया है। दुबई वाली घटना से कुछ दिन पहले ही एक महिला को 26 iPhone 16 Pro Max के साथ पकड़ा गया था। यह महिला हॉन्ग-कॉन्ग से दिल्ली आ रही थी। जांच के दौरान पाया गया कि महिला अपने वैनिटी बैग के अंदर 26 आईफोन 16 प्रो मैक्स छिपाकर भारत लाई है।

iPhone 16 Pro Max की दुबई में कीमत

आपको बता दें, आईफोन 16 प्रो मैक्स भारत से ज्यादा सस्ता दुबई में मिलता है। दुबई में iPhone 16 Pro Max की कीमत AED 5,099 (लगभग 1,15,900 रुपये) है। यह दाम भारतीय कीमत से लगभग 30,000 रुपये कम है।

Hong Kong की बात करें, तो वहां आईफोन 16 प्रो मैक्स की कीमत HK$ 10,199 (लगभग 1,10, 300 रुपये) है। यह दाम भारत की कीमत से 36,400 रुपये कम है।