comscore

Apple और Samsung के बाद अब यह कंपनी ला रही सैटेलाइट कनेक्टिविटी वाला फीचर

Apple, Samsung और क्वालकॉम चिपसेट कंपनी के बाद ZTE भी सैटेलाइट कम्यूनिकेशन फीचर को पेश करने जा रही है। इस फोन का नाम ZTE Axon 50 Ultra होगा और यह 12 अप्रैल को लॉन्च होगा।

Published By: Rohit Kumar | Published: Apr 10, 2023, 10:40 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • ZTE Axon 50 Ultra में सैटेलाइट कम्यूनिकेशन का फीचर मिलेगा।
  • Apple iPhone 14 लाइनअप और iPhone 14 Pro मिलेगा।
  • सैमसंग और क्वालकॉम भी इस फीचर को लाने का ऐलान कर चुकी है।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Apple अपने iPhone 14 लाइनअप में सेटेलाइट कनेक्टिवीटी फीचर को पेश कर चुकी है और कई देशों में यह फीचर काम भी करने लगा है। इस फीचर की बदौलत यूजर्स बिना नेटवर्क के भी अपने परिजनों तक संदेश भेज सकते हैं। सैमसंग भी इस फीचर का लाने का ऐलान कर चुका है। अब एक नई कंपनी भी इस उपयोगी और लेटेस्ट फीचर्स के साथ अपने हैंडसेट को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। इस अपकमिंग स्मार्टफोन का नाम ZTE Axon 50 Ultra होगा और इसे 12 अप्रैल को लॉन्च किया जा सकता है। इससे पहले कंपनी बीते साल Axon 40 Ultra को अंडर डिस्प्ले कैमरा टेक्नोलॉजी के साथ पेश कर चुकी है। news और पढें: मात्र 39,999 रुपये में खरीदें नया iPhone, Flipkart Big Billion Days sale 2025 सेल में सबसे बड़ा Price Cut

Axon 50 Ultra को पहले चीन में लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन में BeiDou satellite communication मैसेज फीचर्स देखने को मिलेगा, इसकी सेफ्टी के लिए SATCOM सपोर्ट मिलेगा। इसमें यूजर्स मैसेज और लोकेशन की जानकारी शेयर कर सकते हैं। इसके लिए किसी नेटवर्क सिग्नल की जरूरत नहीं होगी। news और पढें: iPhone 14 Plus की कीमत हो गई कम, Amazon 5G Superstore सेल में धमाकेदार Discount

Satellite communication फीचर्स की तैयारी

सैटेलाइट कम्यूनिकेशन फीचर्स का ऐलान ऐप्पल ने बीते साल सितंबर में लॉन्च की गई iPhone 14 और 14 Pro सीरीज में कर चुकी है। अमेरिका समेत कई देशों में इस फीचर को लाइव किया जा चुका है। इसके बाद एंड्रॉयड डिवाइस के लिए Satellite communication का फीचर क्वालकॉम भी तैयार कर रहा है। इसके साथ ही सैमसंग भी इस लेटेस्ट फीचर्स के साथ स्मार्टफोन लाने का ऐलान कर चुकी है। आपातकाल के दौरान यह फीचर काफी उपयोगी साबित होगा। इससे यूजर्स अपने दोस्तों, परिजन या अन्य संबंधियों को मैसेज व लोकेशन शेयर की जा सकेगी।

ZTE Axon 50 Ultra के संभावित फीचर्स

दोबारा ZTE के अपकमिंग स्मार्टफोन पर लौटते हैं और बताते हैं कि इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही इसमें फास्ट रैम और बेहतर स्टोरेज का ऑप्शन देखने को मिलेगा। डिस्प्ले पर आते हैं तो इसमें साइड से कर्व्ड डिस्प्ले दिया जा सकता है। साथ ही इसमें सेंटर पर पंच होल कटआउट मिलेगा। लीक्स फोटो के आधार पर पता चलता है कि इस फोन में राइट साइड पर वॉल्यूम बटन देखने को मिल सकते हैं।

Apple, Samsung और क्वालकॉम चिपसेट कंपनी के बाद ZTE भी सैटेलाइट कम्यूनिकेशन फीचर को पेश करने जा रही है। इस फोन का नाम ZTE Axon 50 Ultra होगा और यह 12 अप्रैल को लॉन्च होगा।