
Apple अपने iPhone 14 लाइनअप में सेटेलाइट कनेक्टिवीटी फीचर को पेश कर चुकी है और कई देशों में यह फीचर काम भी करने लगा है। इस फीचर की बदौलत यूजर्स बिना नेटवर्क के भी अपने परिजनों तक संदेश भेज सकते हैं। सैमसंग भी इस फीचर का लाने का ऐलान कर चुका है। अब एक नई कंपनी भी इस उपयोगी और लेटेस्ट फीचर्स के साथ अपने हैंडसेट को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। इस अपकमिंग स्मार्टफोन का नाम ZTE Axon 50 Ultra होगा और इसे 12 अप्रैल को लॉन्च किया जा सकता है। इससे पहले कंपनी बीते साल Axon 40 Ultra को अंडर डिस्प्ले कैमरा टेक्नोलॉजी के साथ पेश कर चुकी है।
Axon 50 Ultra को पहले चीन में लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन में BeiDou satellite communication मैसेज फीचर्स देखने को मिलेगा, इसकी सेफ्टी के लिए SATCOM सपोर्ट मिलेगा। इसमें यूजर्स मैसेज और लोकेशन की जानकारी शेयर कर सकते हैं। इसके लिए किसी नेटवर्क सिग्नल की जरूरत नहीं होगी।
सैटेलाइट कम्यूनिकेशन फीचर्स का ऐलान ऐप्पल ने बीते साल सितंबर में लॉन्च की गई iPhone 14 और 14 Pro सीरीज में कर चुकी है। अमेरिका समेत कई देशों में इस फीचर को लाइव किया जा चुका है। इसके बाद एंड्रॉयड डिवाइस के लिए Satellite communication का फीचर क्वालकॉम भी तैयार कर रहा है। इसके साथ ही सैमसंग भी इस लेटेस्ट फीचर्स के साथ स्मार्टफोन लाने का ऐलान कर चुकी है। आपातकाल के दौरान यह फीचर काफी उपयोगी साबित होगा। इससे यूजर्स अपने दोस्तों, परिजन या अन्य संबंधियों को मैसेज व लोकेशन शेयर की जा सकेगी।
दोबारा ZTE के अपकमिंग स्मार्टफोन पर लौटते हैं और बताते हैं कि इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही इसमें फास्ट रैम और बेहतर स्टोरेज का ऑप्शन देखने को मिलेगा। डिस्प्ले पर आते हैं तो इसमें साइड से कर्व्ड डिस्प्ले दिया जा सकता है। साथ ही इसमें सेंटर पर पंच होल कटआउट मिलेगा। लीक्स फोटो के आधार पर पता चलता है कि इस फोन में राइट साइड पर वॉल्यूम बटन देखने को मिल सकते हैं।
Apple, Samsung और क्वालकॉम चिपसेट कंपनी के बाद ZTE भी सैटेलाइट कम्यूनिकेशन फीचर को पेश करने जा रही है। इस फोन का नाम ZTE Axon 50 Ultra होगा और यह 12 अप्रैल को लॉन्च होगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Rohit Kumar
Select Language