
ZTE Axon 40 Lite स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है। Axon Series का यह स्मार्टफोन कई शानदार फीचर्स के साथ आया है। स्मार्टफोन में Unisoc T616 प्रोसेसर दिया गया है। यह Android 12 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। Axon Series का यह नया फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। इसके अलावा, भी हैंडसेट में कई शानदार फीचर्स मिलते हैं। फोन की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन जानने के लिए नीचे पढ़ें।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Axon 40 Lite स्मार्टफोन में 6.6 इंच का FHD+ IPS डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 1080 x 2400 है। इसके अलावा, फोन में 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ा सकते हैं। फोन का वजन 182 ग्राम है। इसका साइज 163.0 x 74.0 x 8.3mm है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक साइड में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर लगा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है।
स्मार्टफोन Unisoc T616 प्रोसेसर दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए Axon 40 Lite में 4,500mAh की बैटरी दी गई है। यह 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। यह स्मार्टफोन Bluetooth 5.0, USB Type-C पोर्ट, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और 3.5mm का हेडफोन जैक दिया गया है।
ZTE Axon 40 Lite स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन ब्लू और ब्लैक में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत MXN 3999 (लगभग 18,000 रुपये) है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language