comscore

Redmi 12C का नया स्टोरेज वेरिएंट भारत में हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर

Redmi 12C स्मार्टफोन का नया स्टोरेज वेरिएंट भारत में लॉन्च हो गया है। इसकी कीमत 10 हजार से कम है। इसमें 50MP कैमरा, एलसीडी डिस्प्ले और 5000mAh बैटरी जैसे फीचर दिए गए हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Jun 21, 2023, 03:31 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Redmi 12C का नया स्टोरेज वेरिएंट भारत में लॉन्च हो गया है।
  • इस डिवाइस में 50MP का कैमरा मौजूद है।
  • अप्रैल में इस मोबाइल को दो स्टोरेज मॉडल में पेश किया गया था।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Xiaomi ने अपने बजट स्मार्टफोन Redmi 12C का नया स्टोरेज वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है। अब यह मोबाइल 4GB+128GB स्टोरेज मॉडल में उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन में आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में 50MP का कैमरा और 5000mAh की बैटरी दी गई है। आपको बता दें कि कंपनी ने इस साल अप्रैल में रेडमी 12सी को 4GB+64GB और 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया था। news और पढें: 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाले Redmi फोन पर तगड़ी डील, मात्र 339 रुपये देकर खरीदें

Redmi 12C Specifications

  • HD+ स्क्रीन
  • MediaTek Helio G85 चिपसेट
  • 6GB तक LPDDR4x रैम
  • 128GB तक की स्टोरेज
  • Android 12 ओएस
  • 50MP कैमरा
  • 5000mAh बैटरी

रेडमी 12सी स्मार्टफोन में 6.71 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz है। इसको वॉटर-ड्रॉप-नॉच डिजाइन दिया गया है। इसकी स्क्रीन 500 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। पावर के लिए मोबाइल में Helio G85 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और Mali-G52 MC2 GPU मिलता है। इस फोन में 128GB इंटरनल स्टोरेज है। news और पढें: Redmi, Realme, Samsung के फोन पर बंपर ऑफर, Amazon पर धांसू डील

फोटोग्राफी के लिए रेडमी 12सी फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 50MP का प्राइमरी सेंसर और दूसरा 2MP का डेप्थ लेंस मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का कैमरा मिलता है।

रेडमी 12सी की बैटरी 5000mAh की है। इसको 10W फास्ट चार्जिंग की मदद से चार्ज किया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में माइक्रो यूएसबी पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक, ब्लूटूथ और वाई-फाई जैसे फीचर दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए फोन में फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट मिलता है।

Redmi 12C Price in India

Redmi 12C के नए 4GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। इसकी सेल 22 जून से शुरू होगी। इससे पहले फोन को 4GB+64GB और 6GB+128GB स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया था, जिनकी कीमतें क्रमश: 8,999 रुपये और 10,999 रुपये है। यह मोबाइल Lavender Purple, Matte Black, Mint Green और Royal Blue कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

Redmi Note 12T Pro की डिटेल

मई में लॉन्च हुए Redmi Note 12T Pro की बात करें, तो इसे चीन में उतारा गया है। इसकी कीमत 1,599 चीनी युआन (लगभग 19,000 रुपये) से शुरू होती है। इस मोबाइल फोन में 6.6 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इसका रिफ्रेश रेट 144Hz और रेजलूशन 2,460×1,080 पिक्सल है। सीमलेस फंक्शनिंग के लिए हैंडसेट में MediaTek Dimensity 8200 Ultra चिपसेट, 12GB RAM और 512GB तक स्टोरेज दी गई है।

शानदार तस्वीरें खींचने के लिए रेडमी नोट 12टी प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 64MP का मेन सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड और 2MP का मैक्रो लेंस मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा मिलता है।

बैटरी और कनेक्टिविटी

रेडमी नोट 12टी प्रो 5,080mAh बैटरी के साथ आता है। इसको 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। इसमें बेहतर कनेक्टिविटी के लिए 5G, वाई-फाई, 4G LTE, ब्लूटूथ, जीपीएस, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।