10 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Xiaomi Mix Fold 3 की लॉन्च टाइमलाइन लीक, मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स

Xiaomi के अगले फोल्डेबल स्मार्टफोन की डिटेल सामने आई है। यह फोल्डेबल स्मार्टफोन अगली छमाही में ग्लोबली पेश हो सकती है। इसके कुछ फीचर्स भी लीक हुए हैं।

Published By: Harshit Harsh

Published: Mar 03, 2023, 06:23 PM IST | Updated: Mar 04, 2023, 06:36 AM IST

Representational image of Xiaomi Mix Fold 2 5G

Story Highlights

  • Xiaomi का अगला फोल्डेबल स्मार्टफोन जल्द लॉन्च होगा।
  • ब्रांड इसे अगली छमाही में ग्लोबली पेश कर सकता है।
  • इसके कुछ फीचर्स भी सामने आए हैं।

Xiaomi Mix Fold 2 को चीनी ब्रांड ने पिछले साल अगस्त में लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन का अपकमिंग मॉडल यानी Mix Fold 3 के बारे में नई लीक रिपोर्ट सामने आई है। शाओमी इस फोल्डेबल स्मार्टफोन को इस साल की दूसरी छमाही में लॉन्च करेगी। इस स्मार्टफोन को चीन के साथ-साथ अन्य ग्लोबल मार्केट में भी उतारा जा सकता है। फोन की डिजाइन में कंपनी ज्यादा बदलाव नहीं करेगी। हालांकि, इसके हार्डवेयर में अपग्रेड देखने को मिल सकता है।

चीनी टिप्स्टर Digital Chat Station ने शाओमी के अपकमिंग फोल्डेबल स्मार्टफोन के बारे में जानकारी शेयर की है। टिप्सटर के मुताबिक, इस फोन को साल की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जाएगा। ब्रांड ने Mix Fold 2 को पिछले साल अगस्त में लॉन्च किया था। इसके अलावा टिप्स्टर ने इस फोल्डेबल फोन के कुछ फीचर्स भी शेयर किए हैं।

शाओमी का यह फोल्डेबल स्मार्टफोन USB 3.2 पोर्ट के साथ आ सकता है। ब्रांड ने पिछले महीने कंफर्म किया है कि चार अपकमिंग डिवाइसेज में यह नेक्स्ट जेनरेशन यूएसबी पोर्ट मिलेगा। इसके अलावा एक और सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, यह फोन 16GB LPDDR5x RAM और 512GB/1TB UFS 4.0 स्टोरेज सपोर्ट के साथ आ सकता है। फोन में Qualcomm का फ्लैगशिप प्रोसेसर दिए जाने की उम्मीद है।

Xiaomi Mi Mix Fold 2 के फीचर्स

पिछले साल लॉन्च हुए Xiaomi Mix Fold 2 में 8.02 इंच का फोल्डेबल AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजलूशन 1914 x 2160 पिक्सल है। इस फोन के डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके अलावा फोन के सेकेंडरी डिस्प्ले की साइज 6.56 इंच है और यह भी AMOLED और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। शाओमी का यह फोल्डेबल स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 के साथ आता है। इसमें 12GB RAM के साथ 1TB स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है।

TRENDING NOW

Mix Fold 2 में 4,500mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इसके बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 13MP का अल्ट्रा वाइड और 8MP का टेलीफोटो सेंसर शामिल है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का कैमरा मिलता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language