comscore

Xiaomi MIX Fold 3 फोन में मिलेगा DSLR वाला कैमरा एक्सपीरियंस, लॉन्च से पहले फीचर्स लीक

Xiaomi MIX Fold 3 फोन IMEI Database पर स्पॉट किया गया है। इस लिस्टिंग के जरिए फोन के दो प्रमुख फीचर्स की जानकारी मिलती है, जिसमें प्रोसेसर व कैमरा डिटेल्स शामिल हैं।

Published By: Manisha | Published: Apr 24, 2023, 12:55 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Xiaomi MIX Fold 3 में मिल सकते हैं Xiaomi 13 Ultra जैसे फीचर्स
  • यह अगस्त 2022 में लॉन्च हुए Xiaomi MIX Fold 2 का सक्सेसर होगा
  • जल्द मार्केट में लॉन्च हो सकता है Xiaomi का नया फोल्डेबल फोन
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Xiaomi MIX Fold 3 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हो गए हैं। यह पिछले साल अगस्त 2022 में लॉन्च हुए Xiaomi MIX Fold 2 का ही सक्सेसर होने वाला है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट की मानें, तो लॉन्च से पहले यह फोल्डेबल फोन IMEI Database वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। इस लिस्टिंग के जरिए फोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिली है, जिसमें प्रोसेसर व कैमरा फीचर्स आदि शामिल हैं। इसके अलावा, लिस्टिंग से यह भी संकेत मिलते हैं कि यह फोन जल्द ही मार्केट में दस्तक दे सकता है। news और पढें: Xiaomi MIX Fold 3 फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Xiaomi UI की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, Xiaomi MIX Fold 3 फोन IMEI Database पर स्पॉट किया गया है। इस लिस्टिंग के जरिए फोन के दो प्रमुख फीचर्स की जानकारी मिलती है, जिसमें प्रोसेसर व कैमरा डिटेल्स शामिल हैं। news और पढें: अगस्त में लॉन्च होगा Xiaomi MIX Fold 3 स्मार्टफोन, CEO ने किया कन्फर्म

लीक के मुताबिक, यह फोन Qualcomm के लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस होगा। यह प्रोसेसर Xiaomi के लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन Xiaomi 13 Ultra में भी मौजूद है, जो कि पिछले हफ्ते ही चीन में लॉन्च हुआ है। कैमरा फीचर्स की बात करें, तो शाओमी मिक्स फोल्ड 3 फोन में 50MP Sony IMX989 1-inch कैमरा सेंसर मिलेगा। यह कैमरा सेंसर भी शाओमी 13 अल्ट्रा में मौजूद है। इस फोन की लॉन्चिंग के दौरान रिवील किया गया था कि यह कैमरा सेंसर DSLR जैसी तस्वीरें लेने में सक्षम है। कंपनी ने इस फोन को कैमरा फोन तक कह दिया था। news और पढें: Xiaomi Mix Fold 3 की लॉन्च टाइमलाइन लीक, मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स

यदि लेटेस्ट लीक सच साबित होती है, तो कंपनी के अपकमिंग फोल्डेबल फोन में भी यूजर्स को DSLR जैसे फोटोग्राफी एक्सपीरियंस मिलने वाला है।

Xiaomi Mi Mix Fold 2 के फीचर्स

पिछले साल लॉन्च हुए Xiaomi Mix Fold 2 में 8.02 इंच का फोल्डेबल AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजलूशन 1914 x 2160 पिक्सल है। इस फोन के डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके अलावा फोन के सेकेंडरी डिस्प्ले की साइज 6.56 इंच है और यह भी AMOLED और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। शाओमी का यह फोल्डेबल स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 के साथ आता है। इसमें 12GB RAM के साथ 1TB स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है।

Mix Fold 2 में 4,500mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इसके बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 13MP का अल्ट्रा वाइड और 8MP का टेलीफोटो सेंसर शामिल है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का कैमरा मिलता है।