Xiaomi 17 Pro Max की कैमरा डिटेल ऑनलाइन लीक, जल्द देगा बाजार में दस्तक

Xiaomi 17 Series में आने वाले Xiaomi 17 Pro Max की कैमरा डिटेल ऑनलाइन लीक हो गई है। इससे पहले सीरीज के 17 प्रो का कैमरा लीक हुआ था।

Published By: Ajay Verma | Published: Sep 18, 2025, 01:11 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Xiaomi 17 Series इस साल लॉन्च होने वाली है। इस लाइअप में Xiaomi 17, Xiaomi 17 Pro और Xiaomi 17 Pro Max आने वाले हैं, जिनसे जुड़ी लीक्स आए दिन आती रहती हैं। इनसे अपकमिंग फोन्स में मिलने वाले स्पेसिफिकेशन का पता चला है। इनकी कीमतें रिवील हो चुकी हैं। अब शाओमी 17 प्रो मैक्स की कैमरा डिटेल आई है। news और पढें: Xiaomi 17 Pro Max की तस्वीर ऑनलाइन लीक, रेयर डिस्प्ले के साथ लेगा एंट्री

जीएसएम एरिना ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि Xiaomi 17 Pro Max में 17 प्रो वाला कैमरा सेटअप मिल सकता है, लेकिन इसका टेलीफोटो लेंस अलग होगा। इसमें 5x जूम दिया जा सकता है। इसका मेन लेंस 50MP का होगा। साथ ही, 17mm फोकल लेंथ वाला अल्ट्रा वाइड लेंस भी दिया जाएगा, जिसे Leica द्वारा तैयार किया जाएगा।

अन्य स्पेसिफिकेशन

पिछले लीक्स और रिपोर्ट्स में कहा गया कि शाओमी के अपकमिंग स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इससे डिवाइस बेहतर काम करेगा। इसमें 6.8 इंच का एलटीपीओ डिस्प्ले मिल सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसमें स्मूथ वर्किंग के लिए 16 जीबी तक रैम और 512 जीबी स्टोरेज दी जाने की संभावना है।

बैटरी और कनेक्टिविटी

शाओमी 17 प्रो मैक्स में 7500एमएएच की बड़ी बैटरी मिलने की उम्मीद है। इसको 100 वॉट और 50 वॉट वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया जाएगा। फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी जैसी कनेक्टिविटी दी जा सकती है।

कब होगा लॉन्च

कंपनी के मुताबिक, Xiaomi 17 Pro Max को 19 सितंबर के दिन चीन में लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत प्रीमियम रेंज में रखी जा सकती है। इसके लॉन्च से Apple और Samsung जैसे ब्रांड को जोरदार टक्कर मिलेगी।

FAQs

1. शाओमी अपनी फ्लैगशिप सीरीज शाओमी 17 को कब लॉन्च करेगी ?
Ans. शाओमी 17 सीरीज को 19 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा।

2. Xiaomi 17 Pro Max में कितने मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है ?
Ans. अब तक आई लीक्स में कहा जा रहा है कि शाओमी 17 प्रो मैक्स फोन में 50MP का Lecia का कैमरा मिल सकता है।