Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Aug 28, 2025, 02:43 PM (IST)
Xiaomi की Xiaomi 16 सीरीज पिछले कई महीनों से खबरों में बनी हुई है। इस अपकमिंग सीरीज की कई रिपोर्ट लीक हो चुकी हैं। इनसे अपकमिंग फोन्स का पता चला है। इसके साथ फीचर्स की भी जानकारी मिली है। अब सीरीज को China Compulsory Certification यानी 3C वेबसाइट पर देखा गया है। यहां से स्मार्टफोन और उनमें मिलने वाले स्पेक्स की जानकारी मिली है। इतना ही नहीं लॉन्च से जुड़ा अपडेट भी मिला है। और पढें: Xiaomi 16 के सभी फीचर्स हुए ऑनलाइन लीक, इस महीने देगा दस्तक!
पॉपुलर टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन के मुताबिक, 3सी सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर तीन नए फोन स्पॉट किए गए हैं। ये डिवाइस अपकमिंग Xiaomi 16 सीरीज का हिस्सा हो सकते हैं। इनके मॉडल 25098PN5AC, 2509FPN0BC और 25113PN0EC हैं। इनको 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। और पढें: Xiaomi लेकर आ रहा तीन धाकड़ स्मार्टफोन! मिलेगी Samsung और OPPO को टक्कर
इससे पहले गिज्मोचाइना की एक रिपोर्ट में बताया गया कि फोन्स को Xiaomi 16, Xiaomi 16 Pro और Xiaomi 16 Pro Mini के नाम से सबसे पहले चीन में पेश किया जा सकता है। इनकी लॉन्चिंग सिंतबर या फिर अक्टूबर की शुरुआत में की जा सकती है। और पढें: Xiaomi 16 फोन 7000mAh जंबो बैटरी के साथ हो सकता है लॉन्च, फीचर्स लीक
फीचर्स की बात करें, तो शाओमी 16 और 16 प्रो मिनी फोन में 6.3 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है, जबकि शाओमी 16 प्रो में 6.8 इंच की स्क्रीन मिल सकती है। फोटो क्लिक करने के लिए 5G हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। यह 50MP कैमरे से लैस होगा। वहीं, बेहतर फंक्शनिंग के लिए फोन में 7000mAh की बैटरी और Snapdragon 8 Elite 2 प्रोसेसर दिया जा सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो शाओमी 16 सीरीज में स्टैंडर्ड 16, 16 प्रो और 16 प्रो मिनी के अलावा शाओमी 16 अल्ट्रा को भी जोड़ा जा सकता है। हालांकि, इस फोन को अभी तक किसी सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर नहीं देखा गया है। ऐसे में इस डिवाइस को सीरीज का टॉप एंड मॉडल माना जा सकता है। इसमें एडवांस फीचर देखने को मिल सकते हैं।