
Xiaomi 16 का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। शाओमी मे अभी अपने अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन की लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है। हालांकि, उम्मीद है कि स्मार्टफोन इस साल के अंत में पेश किया जा सकता है। लॉन्चिंग से पहले ही लीक रिपोर्ट आना शुरू हो गई हैं। लीक रिपोर्ट्स में स्मार्टफोन के खास फीचर्स का खुलासा हो गया है। इस बार शाओमी अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन को बड़े बैटरी पैक के साथ पेश कर सकती है। आइये, फोन की डिटेल के लिए नीचे पढ़ते हैं।
हाल ही में सामने आई लीक रिपोर्ट की मानें तो शाओमी 16 स्मार्टफोन में कंपनी 7000mAh की बड़ी बैटरी दे सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शोओमी 15 में 5400mAh बैटरी मिलती है। अगर ऐसा हुआ तो फोन सिंगल चार्ज पर कई घंटों का बैटीर बैकअप देगा। इसके अलावा, लीक रिपोर्ट में बताया गया है कि शाओमी का यह स्मार्टफोन या तो Snapdragon 8 Elite 2 प्रोसेसर या फिर Dimensity 9500 पिचसेट के साथ आएगा।
अभी स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में यही जानकारी सामने आई है। उम्मीद है कि आगे आने वाले समय में कंपनी इससे संबंधित और भी कई जानकारियां शेयर कर सकती है।
कुछ समय पहली आई लीक रिपोर्ट के अनुसार, Xiaomi 16 में 6.73 इंच का 1.5K रेजलूशन वाला AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा, जो कि शाओमी 15 में मिलने वाले 6.36 इंच का डिस्प्ले से बड़ा होगा। इसके अलावा, Xiaomi ने Xiaomi 16 के लिए एक अल्ट्रा-थिन स्टैक्ड पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा पैक करके एक हल्का और पतला फोन बनाने का सुझाव दिया है। अपकमिंग डिवाइस के साथ, चीनी स्मार्टफोन ब्रांड पतले स्मार्टफोन बनाने के मौजूदा चलन को अपनाते हुआ दिख रहा है। सैमसंग और एप्पल पतले हैंडसेट पर काम कर रहे हैं।
लीक रिपोर्ट की मानें तो शाओमी 16 को कंपनी शाओमी 15 की अपेक्षा कई अपग्रेड के साथ लाएगी। फोन के सटीक फीचर्स और कीमत तो लॉन्चिंग के समय ही पता चलेगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language