Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: May 21, 2025, 11:37 AM (IST)
Xiaomi 16 Series को लेकर कई खबरें सामने आ रही हैं। अभी कंपनी ने इस सीरीज की लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है। हालांकि, लॉन्चिंग से पहले ही सीरीज के स्मार्टफोन्स के बारे में काफी कुछ पता चल गया है। सीरीज के तहत कंपनी कई स्मार्टफोन्स ला सकती है। लेटेस्ट रिपोर्ट में स्मार्टफोन के प्रोसेसर की डिटेल सामने आई है। साथ ही, Xiaomi 16 का पहला रेंडर भी रिवील हो गया है। इससे स्मार्टफोन के डिजाइन का पता चल गया है। आइये, डिटेल में जानते हैं। और पढें: Snapdragon 8 Elite और 5240mAh बैटरी वाले Xiaomi 15 5G पर 3500 का Discount, जल्दी लपक लें धाकड़ Offer
Xiaomi 16 स्मार्टफोन को इस साल के अंत में लॉन्च किया जाएगा। लोकप्रिय टिप्स्टर Majinbu ने CAD बेस्ड रेंडर्स लीक किए हैं। रेडर्स के अनुसार, फोन में फ्लैट साइड्स दिए गए हैं। इसके अलावा, स्मार्टफोन के बैक साइड में आयताकार कैमरा मॉड्यूल मिलेगा। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। साथ ही, फ्लैश भी लगा होगा। फोन को दो कलर टोन में लाया जाएगा। और पढें: Xiaomi 16 के सभी फीचर्स हुए ऑनलाइन लीक, इस महीने देगा दस्तक!
रिपोर्ट की मानें तो फोन में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसके अलावा, शाओमी के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 6.32 से लेकर 6.36 इंच तक डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है।
शाओमी ने कन्फर्म कर दिया है कि फोन में Snapdragon 8 series का चिपसेट यूज किया जाएगा, जो कि Snapdragon 8 Elite 2 SoC हो सकता है। अन्य रिपोर्ट की मानें तो इस स्मार्टफोन में 6800mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Xiaomi 15 फोन में 5240mAh बैटरी मिलती है। फोन को वॉटर और डस्ट से बचाने के लिए कंपनी इसमें IP69 रेटिंग दे सकती है।
सीरीज कब होगी लॉन्च?
Xiaomi 16 Series के तहत कंपनी दो स्मार्टफोन Xiaomi 16 और Xiaomi 16 Pro को चीन में सितंबर, 2025 के अंत में लॉन्च कर सकती है। उम्मीद है कि कंपनी जल्द फोन को टीज करना शुरू कर सकती है। साथ ही, इसके खास फीचर्स भी कन्फर्म कर सकती है।