comscore

Xiaomi लेकर आ रहा तीन धाकड़ स्मार्टफोन! मिलेगी Samsung और OPPO को टक्कर

Xiaomi लवर्स के लिए खुशखबरी है। कंपनी इस वर्ष नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन लाने वाली हैं, जिनसे Samsung, OPPO, Vivo और Realme जैसे ब्रांड को जोरदार टक्कर मिलेगी।

Published By: Ajay Verma | Published: Aug 29, 2025, 03:09 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Xiaomi इस साल ग्लोबल मार्केट में अपना दबदबा दोबारा कायम करने के लिए तीन नए स्मार्टफोन लाने की तैयारी में लगी है। ये फोन Xiaomi 16, Xiaomi 16 Pro और Xiaomi 16 Ultra या फिर Pro Max हो सकता है। इन तीनों अपकमिंग डिवाइस को चीन की सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया जा चुका है। अब इनमें मिलने वाला प्रमुख फीचर भी रिवील हुआ है। आइए इस आर्टिकल में जानते हैं… news और पढें: Xiaomi ला रहा 100W फास्ट चार्जिंग वाला धांसू फोन, यहां हुआ लिस्ट

100W फास्ट चार्जिंग से होंगे लैस

जीएसएम एरिना की रिपोर्ट में बताया गया कि Xiaomi के इस वर्ष लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन्स में 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जाएगा। इससे डिवाइस मिनटों में चार्ज हो जाएंगे। साथ ही, बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon 8 Elite 2 प्रोसेसर भी दिया जाएगा। इसके अलावा, फोन्स से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है। news और पढें: Best Tablets Under 30000: लैपटॉप की कमी पूरी करेंगे ये धाकड़ टैब, दाम 30 हजार से कम

संभावित फीचर्स

पिछले दिनों आई लीक्स के अनुसार, शाओमी 16 सीरीज में आने वाले स्मार्टफोन्स में कर्व्ड की जगह फ्लैट AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। इनका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। फोटो के लिए 50MP का रियर और 32MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। इतना ही नहीं फोन्स में 7000mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिल सकती है। news और पढें: Amazon Diwali Sale: Samsung और Xiaomi जैसे ब्रांड्स की 43-inch TVs पर मिल रहा भारी डिस्काउंट

अच्छी कनेक्टिविटी के लिए अपकमिंग स्मार्टफोन्स में डुअल सिम कार्ड स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया जा सकता है। वहीं, ये फोन्स Android 16 से लैस ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेंगे।

कब हो सकते हैं लॉन्च

स्मार्टफोन कंपनी शाओमी ने फिलहाल शाओमी 16 सीरीज के स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को लेकर कुछ नहीं कहा है, मगर हालियां लीक्स और रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस लाइनअप को नवंबर या दिसंबर में पेश किया जा सकता है। इस सीरीज में आने वाले स्मार्टफोन की कीमत भी प्रीमियम रेंज में रखी जाने की संभावना है। इस लाइनअप के आने से बाजार में सैमसंग, ओप्पो, वीवो और रियलमी जैसी कंपनियों के फोन्स को कड़ी चुनौती मिल सकती है।