
Xiaomi 15 Ultra स्मार्टफोन को भारत में जल्द लॉन्च किया जा सकता है। हाल ही में शाओमी के इस अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन को BIS सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। लिस्टिंग में स्मार्टफोन की कई डिटेल सामने आ गई है। बता दें कि पिछले महीने Xiaomi 15 स्मार्टफोन को Bureau of Indian Standards (BIS) पर स्पॉट किया गया था। इसे चीन में शाओमी 15 प्रो के नाम से लॉन्च किया जा चुका है। हालांकि, शाओमी 15 अल्ट्रा अभी भी चीनी मार्केट में लॉन्च नहीं किया गया है। आइये, इसकी भारत में लॉन्च और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।
BIS सर्टिफिकेशन वेबसाइट लिस्ट होना इस बात की ओर इशारा है कि Xiaomi 15 Ultra स्मार्टफोन जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा। लिस्टिंग में स्मार्टफोन को 25010PN30I मॉडल नंबर के साथ स्पॉट किया गया है।
हालांकि, BIS लिस्टिंग में डिवाइस का नाम नहीं बताया गया है। चीन के उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MIIT) की पिछली रिपोर्ट में इस मॉडल नंबर को Xiaomi 15 Ultra के भारतीय वेरिएंट से जोड़ा गया था। डिवाइस के ग्लोबल वेरिएंट में भी ऐसा ही मॉडल नंबर होने की उम्मीद है, जिसमें अंतिम अक्षर बदलकर ‘G’ कर दिया गया है।
Xiaomi 15 Ultra में Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट दी जा सकती है। इसके अलावा, Xiaomi 15 Ultra में 90W वायर्ड चार्जिंग और 2K क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले दिया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो इसमें बड़े अपर्चर वाला 200MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर और f/1.63 अपर्चर वाला 1-इंच का मेन सेंसर होने की उम्मीद है। डिवाइस IP68 और IP69 सर्टिफिकेशन के साथ भी आ सकता है।
कीमत की बात करें तो स्मार्टफोन को भारत में 99,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। यह इसके 16GB RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की होगी। अभी लॉन्चिंग और कीमत की अधिक डिटेल सामने नहीं आई है। उम्मीद है कंपनी जल्द स्मार्टफोन की भारत में लॉन्च डेट अनाउंस करेगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language