
Xiaomi 15 सीरीज को Barcelona में आयोजित Mobile World Congress (MWC) 2025 के दौरान ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। इस सीरीज में कंपनी ने Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Ultra को लॉन्च किया है। इसी के साथ कंपनी ने इस सीरीज की इंडिया लॉन्च डेट को भी कंफर्म कर दिया है। फीचर्स की बात करें, तो शाओमी 15 सीरीज को HyperOS 2 के साथ पेश किया गया है। साथ ही इसमें Galaxy Gemini का एक्सेस भी मिलेगा। अन्य फीचर्स की बात करें, तो शाओमी 15 अल्ट्रा फोन 200MP पेरिस्कोप सेंसर से लैस है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स।
कंपनी ने Xiaomi 15 सीरीज को MWC के दौरान ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। हालांकि, इस दौरान फोन की भारतीय कीमत रिवील नहीं की गई थी। अब कंपनी ने फोन की भारतीय लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। यह सीरीज भारत में 11 मार्च को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगी। इस सीरीज की सेल भारत में Amazon के जरिए उपलब्ध होगी।
Not just a smartphone. Not just a camera. #Xiaomi15Series is mastery in your hands.
Built for those who understand the craft, not just the clicks.This. Is. It. And no, it’s not for everyone.
Know more: https://t.co/IK6gtW6sCf#Xiaomi15Ultra #Xiaomi15 #ThisIsIt pic.twitter.com/fu5KHn38yW
— Xiaomi India (@XiaomiIndia) March 2, 2025
कंपनी ने Xiaomi 15 फोन को 6.36 इंच FHD AMOLED डिस्प्ले के साथ पेश किया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। वही रेजलूशन 2670 x 1200 पिक्सल है। वहीं, अल्ट्रा फोन 6.73 इंच WQHD+ AMOLED 2K डिस्प्ले के साथ आया है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz व पीक ब्राइटनेस 2670 x 1200 पिक्सल है। इसके अलावा, ये दोनों ही फोन Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस हैं। ये दोनों ही फोन HyperOS 2.0 पर काम करते हैं।
फोटोग्राफी के लिए शाओमी 15 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 50MP का LightHunter प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 50MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 50MP का टेलीफोटो सेंसर दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। अल्ट्रा फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 200MP का पेरिस्कोप सेंसर, 50MP का टेलीफोटो सेंसर और 50MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Xiaomi 15 की बैटरी 5240mAh की है, जिसके साथ 90W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। अल्ट्रा फोन में 5,410mAh की बैटरी और 90W वायर्ड व 80W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language