03 Sep, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Xiaomi 14 CIVI vs OnePlus 12R: किस फोन में है दम? जानें यहां

Xiaomi 14 CIVI vs OnePlus 12R: Xiaomi 14 CIVI फोन फाइनली भारत में लॉन्च हो गया है। मार्केट में इस फोन की टक्कर OnePlus 12R से होने वाली है। यहां जानें एक-दूसरे से कितने अलग हैं ये फोन।

Published By: Manisha

Published: Jun 12, 2024, 06:38 PM IST

Microsoft - 2024-06-12T183456.300

Story Highlights

  • Xiaomi 14 CIVI फोन 32MP का डुअल सेल्फी कैमरा दिया गया है
  • OnePlus 12R फोन 16MP सेल्फी कैमरे के साथ आता है
  • दोनों फोन की कीमत लगभग एक-जैसी है

Xiaomi 14 CIVI फोन भारत में आज 12 जून 2024 को लॉन्च हुआ है। इस फोन की शुरुआती कीमत 42,999 रुपये है, जिसे डिस्काउंट के बाद आप 39,999 रुपये में खरीद सकते हैं। फीचर्स पर नजर डालें, तो इस फोन को मार्केट में OnePlus 12R से कड़ी टक्कर मिल सकती है। वनप्लस 12आर भी इसी कीमत के आसपास आता है। वहीं, फोन के फीचर्स भी लगभग एक-जैसे ही हैं। अगर आप 40 हजार से कम की कीमत में नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो यहां जान लें कौन-सा फोन खरीदना रहेगा आपके लिए फायदे का सौदा।

Xiaomi 14 CIVI vs OnePlus 12R: Price

Xiaomi 14 CIVI के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज मॉडल को 42,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। इसका 12GB RAM + 512GB स्टोरेज मॉडल 47,999 रुपये में आता है। लॉन्च ऑफर के तहत फोन पर 3000 रुपये का ऑफ मिल रहा है, जिसके बाद फोन 39,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। वनप्लस 12आर की बात करें, तो फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल को आप 39,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

Xiaomi 14 CIVI vs OnePlus 12R: Display

Xiaomi 14 CIVI में 6.55 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रेजलूशन 2750 x 1236 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz का है। वहीं, दूसरी ओर OnePlus 12R की बात करें, तो इस फोन में 6.78 इंच का AMOLED ProXDR डिस्प्ले मिलता है। इसका रेजलूशन 2780 x 1264 पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश रेट है।

Xiaomi 14 CIVI vs OnePlus 12R: Performance

Xiaomi 14 CIVI फोन Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12GB तक RAM व 256GB तक की स्टोरेज मिलती है। वनप्लस 12आर फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ आपको 16GB तक RAM व 256GB तक की स्टोरेज मिलेगी।

Xiaomi 14 CIVI vs OnePlus 12R: Camera

फोटोग्राफी के लिए Xiaomi 14 CIVI फोन में Leica ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का प्राइमरी, 50MP का टेलीफोटो लेंस और 12MP का अल्ट्रा-वाइ़ सेंसर मिलता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32MP का डुअल फ्रंट कैमरा मिलता है। वहीं, वनप्लस 12आर फोन में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए इसमें 16MP फ्रंट कैमरा मौजूद है।

TRENDING NOW

Xiaomi 14 CIVI vs OnePlus 12R: Battery

Xiaomi 14 CIVI की बैटरी 4700mAh की है, जिसके साथ 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। वनप्लस 12आर में 5,500mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language