
Xiaomi 14 Civi की इंडिया लॉन्च डेट अनाउंस हो गई है। यह CIVI सीरीज का पहला डिवाइस है, जो भारतीय बाजार में दस्तक देने वाला है। इस स्मार्टफोन को खासतौर पर फोटोग्राफी के लिए तैयार किया गया है। इसमें Leica का कैमरा लेंस मिलेगा। इसके अलावा, मोबाइल फोन में Qualcomm का सबसे पावरफुल प्रोसेसर, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली बैटरी और AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। इसके आने से बाजार में Oppo, Vivo और Samsung जैसी कंपनियों के हैंडसेट्स को जोरदार टक्कर मिलेगी।
स्मार्टफोन ब्रांड शाओमी के मुताबिक, Xiaomi 14 Civi को 12 जून के दिन भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस फ्लैगशिप डिवाइस के लॉन्चिंग इवेंट को कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया अकाउंट पर देखा जा सकेगा।
शाओमी 14 सीवी एंड्रॉइड 14 (Android 14) बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। इस स्मार्टफोन में 1.5 के रेजलूशन वाला एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इस पर प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass Victus 2 भी लगा होगा। इसमें हाई-स्पीड परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम का Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर भी मिलेगा। इतना ही नहीं हैंडसेट में 12GB रैम और 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज भी दी जाएगी।
Xiaomi 14 Civi में शानदार फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें पहला 50MP का लेंस होगा, जिसे Leica ने तैयारी किया है। इसके अलावा सेटअप में 12MP का अल्ट्रा वाइड और 50MP का टेलीफोटो लेंस मिलेगा। वहीं, सेल्फी के लिए फ्रंट में 32MP के दो सेंसर भी दिए जाएंगे।
Xiaomi 14 Civi में 4,700mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसमें सुरक्षा के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा, हैंडसेट में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया जाएगा।
पिछले दिनों आई लीक्स और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो Xiaomi 14 Civi की शुरुआती कीमत 50 से 55 हजार रुपये के बीच रखी जा सकती है। इस हैंडसेट की बिक्री ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) से की जाएगी।
स्मार्टफोन ब्रांड शाओमी ने इस साल मार्च में Xiaomi 14 को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत प्रीमियम रेंज में रखी गई है। इस हैंडसेट में 6.36 इंच का LTPO OLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही, 4610mAh की तगड़ी बैटरी दी गई है। इसको 90W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language