06 Sep, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Xiaomi 13T Pro फोन सितंबर में होगा लॉन्च! डिजाइन और सभी फीचर्स हुए लीक

Xiaomi 13T Pro फोन की लॉन्च टाइमलाइन के साथ-साथ फोन का डिजाइन और फीचर्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं। यह फोन 120W फास्ट चार्जिंग के साथ दस्तक दे सकता है।

Published By: Manisha

Published: Sep 03, 2023, 11:55 AM IST

Xiaomi 13T Pro
Pic Credit- Paras Guglani X

Story Highlights

  • Xiaomi 13T Pro फोन सितंबर में हो सकता है लॉन्च
  • फोन का डिजाइन भी हुआ ऑनलाइन लीक
  • Xiaomi 13T भी साथ हो सकता है लॉन्च

Xiaomi 13T Pro स्मार्टफोन पिछले लंबे समय से लीक्स का हिस्सा बना हुआ है। Xiaomi 13 सीरीज के बाद कंपनी जल्द ही Xiaomi 13T सीरीज को लॉन्च करने वाली है। इस सीरीज में दो फोन Xiaomi 13T Pro और Xiaomi 13T शामिल हो सकते हैं। फिलहाल, कंपनी ने लॉन्च डेट रिवील नहीं की है। हालांकि, लेटेस्ट लीक में शाओमी 13टी प्रो स्मार्टफोन की लॉन्च टाइमलाइन रिवील की गई है। इसके साथ ही टिप्सटर ने फोन के रेंडर्स और फुल स्पेसिफिकेशन लीक कर दिए हैं। टिप्सटर की मानें, तो यह फोन 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ दस्तक देगा। इसके अलावा, फोन में 16GB RAM व 1TB स्टोरेज मिलेगी।

टिप्सटर Paras Guglani ने अपने X हैंडल के जरिए Xiaomi 13T Pro स्मार्टफोन की लॉन्च डिटेल्स लीक की है। टिप्सटर की मानें, तो यह स्मार्टफोन इस महीने यानी सितंबर 2023 में लॉन्च होगा। इसके अलावा, अपने पोस्टर में पारस ने फोन के रेंडर्स और सभी स्पेसिफिकेशन लीक किए हैं।

Xiaomi 13T Pro Expected Specifications

-6.67 इंच का 1.5k OLED डिस्प्ले

-MediaTek Dimensity 9200+ प्रोसेसर

-16GB तक RAM

-1TB तक की स्टोरेज

-50MP Sony IMX707 मेन कैमरा

-20MP सेल्फी कैमरा

-5000mAh बैटरी-

-120W फास्ट चार्जिंग

डिस्प्ले

लीक की मानें, तो शाओमी 13टी प्रो स्मार्टफोन में 6.67 इंच का 1.5k OLED डिस्प्ले दिया जाएगा। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 144Hz होगा, जिसकी मैक्सिमम ब्राइटनेस 2600 nits की होगी। इसके साथ डिस्प्ले में HDR10+ का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 9200+ प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ कंपनी 16GB तक RAM व 1TB तक की स्टोरेज देगी।

प्रोसेसर और कैमरा

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP Sony IMX707 का होगा। इसके साथ सेटअपमें 13MP का Omnivision OV138 अल्ट्रा-वाइड लेंस और 5MP का Omnivision OV50D टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है।

TRENDING NOW

बैटरी

सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 20MP का फ्रंट कैमरा मौजूद हो सकता है। फोन की बैटरी 5000mAh की होगी, जिसके साथ 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। साथ ही इसमें IP68 रेटिंग दी जा सकती है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language