
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Apr 18, 2023, 06:03 PM (IST)
Xiaomi 13 Ultra स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है। यह कंपनी की Xiaomi 13 सीरीज का हाई-एंड डिवाइस है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इस फोन में यूजर्स को Leica क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन लैदर-फिनिश बैक पैनल के साथ आता है। इसके अलावा, कंपनी पहले ही कंफर्म कर चुकी है कि यह यह फोन 1 प्रतिशत चार्ज पर 1 घंटे तक की यूसेज प्रोवाइड करेगा। पानी व धूल से बचाव के लिए इसमें IP68 रेटिंग दी गई है। और पढें: Xiaomi 13 Ultra का इंतजार खत्म, इस दिन ग्लोबली लॉन्च होगा यह धांसू फोन
-6.73 इंच QHD+ AMOLED डिस्प्ले और पढें: Smartphones launched this week: Xiaomi 13 Ultra से से लेकर Vivo X Flip तक, इस हफ्ते लॉन्च हुए एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन्स
-Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर
-16GB तक RAM
-Leica-ब्रांडेड क्वाड रियर कैमरा
-32MP सेल्फी कैमरा
-5,000mAh बैटरी
स्पेसिफिकेशन की बात करें, Xiaomi 13 Ultra फोन में 6.73 इंच QHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले में 2600 nits तक की ब्राइटनेस मिलती है। फोन में Gorilla Glass Victus सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा, यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 16GB तक RAM और 1TB तक स्टोरेज दी गई है। यह फोन Android 13 बेस्ड MIUI 14 पर काम करेगा।
फोटोग्राफी के लिए शाओमी 13 अल्ट्रा फोन में Leica-ब्रांडेड क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50MP 1-inch Sony IMX989 प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसके साथ OIS सपोर्ट मिलता है। इसमें 50MP Sony IMX858 सेकेंडरी, 50MP IMX858 तीसरा और 50MP IMX858 चौथा सेंसर शामिल हैं।
सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5,000mAh की है, जिसके साथ 90W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। यह फोन 49 मिनट में फुल चार्ज होने की क्षमता रखता है।
Xiaomi 13 Ultra फोन को चीन में लॉन्च किया गया है, जहां इसकी शुरुआती कीमत CNY 5,999 (71,500 रुपये) है। यह दाम फोन के 12GB RAM वेरिएंट का है। फोन का एक 16GB RAM और 512GB स्टोरेज ऑप्शन भी आता है, जिसकी कीमत CNY 6499 (लगभग 77,500 रुपये) है। इसका एक 16GB RAM और 1TB स्टोरेज ऑप्शन भी है, जिसकी कीमत CNY 7299 (लगभग 87,100 रुपये) है। फोन की सेल से जुडी फिलहाल कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। कंपनी ने फोन को ब्लैक, ऑलिव ग्रीन और व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किया है।