comscore

Xiaomi 13 Pro की कीमत का हुआ ऐलान, 10 मार्च से शुरू होगी सेल मिलेगा Rs 10,000 का डिस्काउंट

भारत में Xiaomi 13 सीरीज का फिलहाल एक ही मॉडल Xiaomi 13 Pro लॉन्च किया गया है। यह सीरीज का प्रीमियम डिवाइस है। आज 28 फरवरी 2023 को कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमतें भी अनाउंस कर दी है।

Published By: Manisha | Published: Feb 28, 2023, 01:14 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Xiaomi 13 Pro फोन Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस है
  • फोन में मिलती है 120W फास्ट चार्जिंग
  • फोन की सेल 10 मार्च से होगी शुरू
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Xiaomi 13 Pro स्मार्टफोन को पिछले हफ्ते भारत में लॉन्च किया गया था। इसी दौरान कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में Xiaomi 13 सीरीज लॉन्च की थी, जिसमें Xiaomi 13 Pro, Xiaomi 13 और Xiaomi 13 Lite स्मार्टफोन शामिल थे। हालांकि, भारत में इस सीरीज का फिलहाल एक ही मॉडल शाओमी 13 प्रो लॉन्च किया गया है। यह सीरीज का प्रीमियम डिवाइस है। आज 28 फरवरी 2023 को कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमतें भी अनाउंस कर दी है।

Xiaomi 13 Pro Pricing and Availability

कंपनी ने Xiaomi 13 Pro स्मार्टफोन की कीमत 79,999 रुपये तय की है। यह दाम फोन के 12GB RAM और 512GB स्टोरेज वेरिएंट का है। इस फोन को कंपनी ने Ceramic Black और Ceramic White कलर ऑप्शन में पेश किया है। फिलहाल, फोन की कीमतें रिवील की गई है। 6 मार्च दोपहर 12 बजे से इस स्मार्टफोन के लिए स्पेशल अर्ली एक्सेस सेल आयोजित की जाने वाली है, जबकि असली सेल 10 मार्च दोपहर 12 बजे से Amazon.in पर शुरू होगी। फोन को कंपनी की साइट व स्टोर्स से भी खरीदा जा सकेगा।

 


सेल ऑफर्स की बात करें, तो ICICI बैंक कार्ड के जरिए फोन खरीदने पर ग्राहकों को 10,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर किया जाने वाला है। इसके बाद आप इस फोन को 69,999 रुपये में खरीद सकेंगे। Xiaomi ने फोन पर मिलने वाले स्पेशल एडिशनल एक्सचेंज बोनस का भी ऐलान किया है, जिस पर ग्राहकों को 12,000 रुपये तक की छूट ऑफर की जाएगी।

Xiaomi 13 Pro Specifications

शाओमी 13 प्रो फोन में 6.73 इंच वाला LTPO E6 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है और पीक ब्राइटनेस 1200 nits है। डिस्प्ले Corning Gorilla Glass Victus के साथ आता है। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12GB तक LPDDR5X RAM और 512GB UFS 4.0 तक स्टोरेज दिया गया है। यह Android 13 पर बेस्ड MIUI 14 पर रन करता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। सेटअप में 50MP का मेन कैमरा, 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 50MP का टेलीफोटो लेंस लगा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह 32MP के फ्रंट कैमरे के साथ आता है।

फोन की बैटरी 4820mAh की है, जिसके साथ 120W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग मिलती है। 10W की रिवर्स चार्जिंग भी फोन को सपोर्ट करती है। फोन का डायमेंशन 162.9 x 74.6 x 8.38 mm और भार 229 ग्राम है।