Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Nov 19, 2025, 03:56 PM (IST)
Wobble One स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। यह Indkal Technologies के स्वामित्व वाली इस कंपनी का पहला स्मर्टफोन है। फीचर्स की बात करें, तो Wobble One स्मार्टफोन में 6.67 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर से लैस है। फोन में कंपनी ने 12GB RAM व 256GB स्टोरेज मिलती है। फोन में कंपनी ने Epic HyperEngine गेमिंग टेक्नोलॉजी दी है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का कैमरा मिलता है। आइए जानते हैं फोन की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स। और पढें: Smartphones launch next week in India: OPPO Find X9 सीरीज से लेकर Realme GT 8 Pro तक, अगले हफ्ते लॉन्च होंगे ये फोन
कंपनी ने Wobble One स्मार्टफोन को 22,000 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। यह दाम फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज का है। वहीं, दूसरी ओर फोन में 8GB RAM + 256GB व 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट भी मिलते हैं। हालांकि, इन वेरिएंट्स की कीमत रिवील नहीं की गई है। फोन की सेल भारत में 12 दिसंबर से शुरू होने वाली है, जो कि Amazon पर उपलब्ध होगा। और पढें: Wobble स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म, Amazon पर होगी सेल
फीचर्स की बात करें, तो कंपनी ने Wobble One स्मार्टफोन में 6.67 इंच का Full-HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसके अलावा, यह फोन MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर से लैस है। कंपनी ने फोन में 12GB RAM व 256GB स्टोरेज मिलती है। और पढें: Wobble स्मार्टफोन मार्केट में मारेगा धमाकेदार एंट्री, लॉन्च डेट कंफर्म
फोटोग्राफी के लिए कंपनी ने फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इस सेटअप में 50MP Sony LYT-600 प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसके साथ OIS सपोर्ट मिलता है। वहीं, दूसरी ओर फोन में 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP का तीसरा कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
फोन के बैक पर कंपनी ने ग्लास रियर पैनल दिया है, जिसके साथ Aluminium Alloy फ्रेम मिलते हैं। यह फोन 7.8mm मोटा है। कंपनी ने फोन की बैटरी क्षमता रिवील नहीं की है। हालांकि, सिंगल चार्ज पर यह फोन 47 घंटे तक की कॉलिंग, 24 घंटे की वीडियो प्लेबैक व 22 घंटे तक का स्टैंडबाय मोड प्रोवाइड करेगा।