
Vivo ने Y सीरीज के एक और स्मार्टफोन Y36 को भारत में लॉन्च कर दिया है। वीवो का यह स्मार्टफोन पिछले साल आए Vivo Y35 का अपग्रेडेड मॉडल है। कंपनी ने इसके डिजाइन से लेकर फीचर्स तक को इंप्रूव किया है। इस सीरीज को खास तौर पर बजट यूजर्स के लिए उतारा जाता है। Vivo Y36 में स्टाइलिश डिजाइन के साथ-साथ 50MP कैमरा, बड़ी बैटरी जैसे फीचर्स मिलेंगे। आइए, जानते हैं वीवो के इस लेटेस्ट बजट फोन की कीमत, फीचर्स और मिलने वाले ऑफर्स आदि के बारे में…
वीवो के इस स्मार्टफोन के बैक में 2.5D कर्व्ड डिजाइन मिलता है, जो फोन को एक प्रीमियम लुक देता है। इसके अलावा इसमें डुअल रिंग कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। फोन के बैक पैनल में रेनबो जैसे टेक्स्चर मिलेगा। साइड में पावर बटन के साथ फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। यह फोन 6.64 इंच के FHD+ डिस्प्ले के साथ आता है। फोन का डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट फीचर और 240Hz टच सैम्पलिंग रेट को सपोर्ट करता है।
इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 680 4G प्रोसेसर दिया गया है। फोन 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है। फोन की RAM को 8GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है, जिसके लिए Extended RAM 3.0 फीचर मिलता है। फोन की इंटरनल स्टोरेज को भी माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड कर सकेंगे।
LAUNCHING TODAY!
The ultimate addition to your unique style statement!
Get your hands on the all-new vivo Y36 at just Rs. 16,999/-.
Buy now!
*T&C Apply#ItsMyStyle #vivoY36 pic.twitter.com/5Yj5JL1ug5
— vivo India (@Vivo_India) June 22, 2023
यह फोन 5,000mAh की बैटरी और USB Type C 44W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आता है। Vivo Y36 स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड FuntouchOS 13 पर काम करता है। Vivo Y36 के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का प्राइमरी और 2MP का बोकेह कैमरा बैक में मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16MP का कैमरा दिया गया है।
Vivo Y36 को एक ही स्टोरेज वेरिएंट 8GB RAM + 128GB में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 16,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन- वाइब्रेंट गोल्ड और मिटिऑर ब्लैक में खरीद सकते हैं। इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart के साथ-साथ वीवो के आधिकारिक ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकेंगे। इस फोन की खरीद पर ICICI, SBI समेत अन्य बैंक के कार्ड पर 1,000 रुपये तक का कैशबैक ऑफर किया जा रहा है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language