
Vivo Y27 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का लेटेस्ट बजट फोन है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो वीवो के इस फोन में 6.44-इंच LCD FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ फोन में 6GB RAM + 6GB एक्सटेंडेड RAM मिलता है। यह फोन Android 13 पर काम करता है। फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसकी बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। आइए जानते हैं फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन व उपलब्धता से जुड़ी सभी डिटेल्स।
कंपनी ने Vivo Y27 को सिंगल 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है, जिसकी कीमत 14,999 रुपये है। फोन की सेल Flipkart, Amazon, vivo India e-store पर उपलब्ध होगी। फोन को दो कलर ऑप्शन Burgundy Black और Garden Green में पेश किया गया है।
Amp up your style game! Presenting the all-new #vivoY27.
Know more : https://t.co/R2jZHfYZtm
#vivoYSeries pic.twitter.com/xQtZKWPCqU
— vivo India (@Vivo_India) July 20, 2023
-6.44-इंच LCD FHD+
-MediaTek Helio G85 प्रोसेसर
-6GB RAM + 6GB एक्सटेंडेड RAM
-128GB स्टोरेज
-50MP का प्राइमरी कैमरा
-5000mAh बैटरी
-44W फास्ट चार्जिंग
फीचर्स की बात करें तो वीवो वाई27 4जी स्मार्टफोन में 6.44-इंच LCD FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रेजलूशन 2388 × 1080 पिक्सल है। फोन के बैक पर 2.5D glass body दी गई है। इसके अलावा, फोन MediaTek Helio G85 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ फोन में 6GB RAM + 6GB एक्सटेंडेड RAM मिलता है। वहीं, फोन की स्टोरेज 128GB है। फोन Android 13 बेस्ड Funtouch OS 13 पर काम करता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का रियर प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ फोन के बैक पर 2MP का सेकेंडरी सेंसर मिलता है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP सेंसर शामिल है। इसके साथ रियर फ्लैश व Photo, Night, Portrait, Video, 50MP, Panorama, Live Photo, Slo-mo, Time-Lapse, Pro, Documents जैसे मोड्स मिलते हैं।
फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग, जीपीएस, एफएम आदि का सपोर्ट मिलता है। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language