comscore

Vivo Y27 स्मार्टफोन 44W फास्ट चार्जिंग के साथ भारत में लॉन्च, कीमत 15 हजार से कम

Vivo Y27 फोन 5000mAh बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च हो गया है। कंपनी का यह फोन 15 हजार से कम की कीमत में पेश किया गया है। जानें कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन।

Published By: Manisha | Published: Jul 20, 2023, 12:52 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Vivo Y27 फोन में मिलता है 50MP कैमरा
  • MediaTek Helio G85 प्रोसेसर से लैस है फोन
  • फोन में 6GB RAM + 6GB एक्सटेंडेड RAM मिलता है
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vivo Y27 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का लेटेस्ट बजट फोन है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो वीवो के इस फोन में 6.44-इंच LCD FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ फोन में 6GB RAM + 6GB एक्सटेंडेड RAM मिलता है। यह फोन Android 13 पर काम करता है। फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसकी बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। आइए जानते हैं फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन व उपलब्धता से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग वाले Vivo Y27 को 10 हजार से कम में खरीदें, गजब Discount

Vivo Y27 Price in India

कंपनी ने Vivo Y27  को सिंगल 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है, जिसकी कीमत 14,999 रुपये है। फोन की सेल Flipkart, Amazon, vivo India e-store पर उपलब्ध होगी। फोन को दो कलर ऑप्शन Burgundy Black और Garden Green में पेश किया गया है।

Vivo Y27 Specifications

-6.44-इंच LCD FHD+

-MediaTek Helio G85 प्रोसेसर

-6GB RAM + 6GB एक्सटेंडेड RAM

-128GB स्टोरेज

-50MP का प्राइमरी कैमरा

-5000mAh बैटरी

-44W फास्ट चार्जिंग

फीचर्स की बात करें तो वीवो वाई27 4जी स्मार्टफोन में 6.44-इंच LCD FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रेजलूशन 2388 × 1080 पिक्सल है। फोन के बैक पर 2.5D glass body दी गई है। इसके अलावा, फोन MediaTek Helio G85 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ फोन में 6GB RAM + 6GB एक्सटेंडेड RAM मिलता है। वहीं, फोन की स्टोरेज 128GB है। फोन Android 13 बेस्ड Funtouch OS 13 पर काम करता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का रियर प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ फोन के बैक पर 2MP का सेकेंडरी सेंसर मिलता है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP सेंसर शामिल है। इसके साथ रियर फ्लैश व Photo, Night, Portrait, Video, 50MP, Panorama, Live Photo, Slo-mo, Time-Lapse, Pro, Documents जैसे मोड्स मिलते हैं।

फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग, जीपीएस, एफएम आदि का सपोर्ट मिलता है। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।