
Vivo Y200e: स्मार्टफोन मेकर कंपनी वीवो ने Y-सीरीज के नए स्मार्टफोन वीवो वाय200ई को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को दो शानदार कलर ऑप्शन ब्लैक और Saffron में पेश किया गया है। इसका डिजाइन शानदार है। इस फोन में इको-फाइबर लेदर फिनिश और 2.5डी लाइन टेक्सचर व डेकोरेटिव कैमरा रिंग दी गई है। इसके साथ फोन में 50MP का कैमरा और फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। इसकी कीमत और फीचर्स जानने के लिए नीचे खबर पढ़ें।
1. 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले
2. Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर
3. 128GB स्टोरेज
4. 50MP कैमरा
5. 16MP सेल्फी कैमरा
6. 5000mAh बैटरी
7. 44W फास्ट चार्जिंग
8. Android 14
वीवो वाय200ई Android 14 बेस्ड FunTouch OS OS 14 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस ई4 एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz, पीक ब्राइटनेस 1800 निट्स और कलर गेमट 107 प्रतिशत है। इसमें क्वालकॉम का ऑक्टा-कोर Snapdragon 4 Gen 2 चिप और Adreno 613 GPU दिया गया है। इस फोन में 8GB तक रैम और 128GB स्टोरेज मिलती है, जिसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
वीवो ने नए स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें पहला 50MP (अपर्चर f/1.8) का सेंसर और दूसरा 2MP (अपर्चर f/2.4) का पोट्रेट लेंस शामिल है। वीडियो कॉलिंग व सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 16MP (अपर्चर f/2.0) का कैमरा दिया गया है।
Vivo Y200e स्मार्टफोन 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh बैटरी के साथ आता है। इसमें 5G, डुअल सिम स्लॉट, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, ग्लोनेस और USB टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।
सुरक्षा के लिहाज से इस मोबाइल फोन में फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसमें Stereo स्पीकर भी हैं। इसको IP54 की रेटिंग मिली है। यानी कि फोन डस्क और स्प्लैश रसिस्टेंट है। इसकी डायमेंशन 163.17x 74.85x 7.79mm और वजन 191 ग्राम है।
वीवो वाय200ई दो स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। इसके 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है। इसके टॉप मॉडल यानी 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये तय की गई है। इस फोन की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है।
वीवो वाय200ई की सेल 27 फरवरी से शुरू होगी। इस पर ICICI और HDFC बैंक के तरफ से 1000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। फोन पर 6 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI तक अवेलेबल है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language