17 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Vivo Y200e स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च! लीक हुए खास स्पेसिफिकेशन

Vivo Y200e स्मार्टफोन को Geekbench पर लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग में फोन के खास स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं। कंपनी ने पिछले साल ही Vivo Y200 भारत में लॉन्च किया था।

Published By: Mona Dixit

Published: Jan 23, 2024, 04:01 PM IST

Vivo Y200 5G (1)

Story Highlights

  • Vivo Y200e स्मार्टफोन जल्द लॉन्च होने वाला है।
  • इस फोन को कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया जा चुका है।
  • फोन में Vivo Y200 जैसे कई फीचर्स मिल सकते हैं।

Vivo Y200e स्मार्टफोन पिछले काफी समय से चर्चा में है। हाल में स्मार्टफोन को Bluetooth SIG सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। अब हैंडसेट लोकप्रिय बैंचमार्किंग वेबसाइट GeekBench पर भी स्पॉट हुआ है। लिस्टिंग में स्मार्टफोन के खास स्पेसिफिकेशन जैसे प्रोसेसर डिटेल सामने आ गई है। साथ ही, लिस्टिंग फोन की जल्द लॉन्चिंग की ओर कर रही है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को लेकर कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की है।

Vivo Y200e Listing

91Mobiles की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, Vivo Y200e स्मार्टफोन को V2336 मॉडल नंबर के साथ geekbench लिस्टिंग में स्पॉट किया गया है। इसी मॉडल नंबर के साथ फोन को Bluetooth SIG सर्टिफिकेशन लिस्टिंग में भी देखा गया था। बता दें कि अक्टूबर, 2023 में भारतीय बाजार में Vivo Y200 फोन लॉन्च हुआ था। Vivo Y200e सीरीज का दूसरा मॉडल है।लिस्टिंग को देखकर लग रहा है कि स्मार्टफोन जल्द लॉन्च हो सकता है।

फोन के स्पेसिफिकेशन

लिस्टिंग में कंफर्म हो गया है कि स्मार्टफोन 5G सपोर्ट के साथ आएगा। Vivo Y200e स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इस चिपसेट में Adreno 613 GPU दिया जाएगा। चिपसेट को Geekbench पर 8GB RAM के साथ लिस्ट किया गया है। स्मार्टफोन Android 14 OS पर बेस्ड Funtouch OS custom skin पर रन करता है। बैंचमार्किंग लिस्टिंग के अनुसार, इसे सिंगल कोर टेस्ट में 3115 पॉइंट्स और मल्टी कोर टेस्ट में 8112 पॉइंट्स मिले हैं।

Vivo Y200 Specs

इस फोन में Vivo Y200 जैसे स्पेसिफिकेशन मिल सकते हैं। बता दें कि Vivo Y200 स्मार्टफोन में 6.67 इंच 6.67 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका पीक ब्राइटनेस 800 nits है। फोन में Snapdragon 4 Gen 1 प्रोसेसर मिलता है। स्मार्टफोन के बैक साइड में 64MP डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा मिलता है। इस स्मार्टफोन को कई कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। भारतीय बाजार में स्मार्टफोन की कीमत 21,999 रुपये है।

TRENDING NOW

उम्मीद है कि वीवो जल्द Vivo Y200e की लॉन्च डेट अनाउंस कर सकती है। फोन की सटीक कीमत और स्पेसिफिकेशन तो लॉन्चिंग के समय ही पता चलेंगे। बता दें कि भारतीय बाजार में वीवो Y सीरीज के कई स्मार्टफोन्स बिक्री के लिए पहले से ही उपलब्ध हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language