
Vivo Y200e 5G भारत में लॉन्च होने वाला है। इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट अनाउंस कर दी गई है। इसे Flipkart शॉपिंग वेबसाइट पर भी लिस्ट कर दिया गया है। इस लिस्टिंग से पता चला है कि फोन ऑरेंज और ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसमें इको फाइबर वाला लेदर का बैक-पैनल दिया जाएगा। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी मिलेगा। इसके अलावा फोन से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है। इससे पहले कंपनी ने Vivo Y200 5G फोन को भारतीय बाजार में उतारा था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया।
Vivo Y200e 5G को 22 फरवरी के दिन लॉन्च किया जाएगा। हाल ही में सामने आई लीक्स की मानें, तो स्मार्टफोन की कीमत 20 हजार रुपये के अंदर रखी जाएगी। इससे इंडियन मार्केट में Xiaomi और Oppo जैसे ब्रांड के स्मार्टफोन्स को कड़ी टक्कर मिलेगी।
पिछले दिनों आई रिपोर्ट्स की मानें, तो Vivo Y200e 5G में स्मूथ फंक्शनिंग के लिए 8GB तक रैम, वर्चुअल रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। फोन में क्वालकॉम का Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर मिलेगा। इसके अलावा फोटोग्राफी के लिए 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जबकि फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया जा सकता है।
वीवो के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 6.67 इंच FHD+ रेजलूशन वाला AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसमें 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। वहीं, यह मोबाइल लेटेस्ट Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।
टेक जाइंट वीवो ने पिछले साल 2023 में Vivo Y200 5G को भारतीय बाजार में उतारा था। इस फोन की कीमत मिड रेंज में रखी गई है। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 4 Gen 1 चिपसेट है। इसमें HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजलूशन 1,080 x 2,400 पिक्सल है। वहीं, यह फोन एंड्रॉइड 13 (Android 13) बेस्ड फनटच ओएस पर काम करता है।
वीवो वाय200 5जी स्मार्टफोन में 4,800mAh की बैटरी के साथ आता है। इसको 44W फास्ट चार्जिंग की मदद से चार्ज किया जा सकता है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, डुअल सिम स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसको IP54 की रेटिंग मिली है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language