Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Oct 16, 2023, 11:50 AM (IST)
Vivo Y200 5G की भारत में लॉन्चिंग का ऐलान हाल ही में किया गया था। अब Vivo India ने इस मोबाइल फोन की लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है। इस फोन से जुड़ी अब तक तमाम रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं, जिनसे इसके फीचर्स की जानकारी मिली है। इस फोन की प्राइसिंग डिटेल भी मिली है। इसके अलावा, डिवाइस को कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट व गूगल प्ले कंसोल पर भी देखा जा चुका है। इस फोन से Xiaomi, Oppo और Samsung जैसे ब्रांड्स के मिड-रेंज फोन को कड़ी टक्कर मिलेगी। और पढें: Snapdragon 4 Gen 1 चिप और 64MP कैमरे वाले Vivo फोन पर खुश करने वाली डील, 1035 रुपये महीना देकर लाएं घर
Vivo Y200 5G स्मार्टफोन 23 अक्टूबर को भारत में लॉन्च होने वाला है। हालांकि, यह साफ नहीं किया गया है कि इस फोन को सेल के लिए किस शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराया जाएगा। और पढें: 64MP कैमरा और 4800mAh बैटरी वाले Vivo Y200 पर मिल रही जंबो डील, मात्र 1127 रुपये महीना देकर बनाएं अपना
Dive into the future with the all-new vivo Y200 5G: where innovation meets style!
Launching on 23rd October. Know more https://t.co/Mvp38dMyyb#vivoY200 #5G #SpreadYourAura #ItsMyStyle #vivoYSeries pic.twitter.com/RhECyR4MMu
— vivo India (@Vivo_India) October 16, 2023
हाल ही में आई लीक्स के अनुसार, Vivo Y200 5G में वी 27 प्रो जैसी स्मार्ट ऑरा लाइट दी जाएगी। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले होगा। सीमलेस फंक्शनिंग के लिए Snapdragon 4 Gen 1 प्रोसेसर, 8GB RAM और 128GB स्टोरेज दी जा सकती है। फोटो क्लिक करने के लिए हैंडसेट में 64MP का कैमरा दिया जा सकता है।
वीवो वाय 200 स्मार्टफोन में 4800mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ-साथ वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे।
वीवो ने अभी तक Y200 5G की कीमत के बारे में कोई अपडेट नहीं दिया है। हालांकि, लीक्स व रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि फोन की कीमत 25 हजार रुपये से कम रखी जा सकती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।