18 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Vivo Y200 5G की लॉन्च डेट अनाउंस, मिलेंगे एक से बढ़कर एक फीचर

Vivo Y200 5G स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट अनाउंस हो गई है। इस स्मार्टफोन में एमोलेड डिस्प्ले के साथ Aura LED लाइट दी जा सकती है। इसमें 128GB स्टोरेज मिलने की उम्मीद है।

Published By: Ajay Verma

Published: Oct 16, 2023, 11:50 AM IST

vivo y200 5

Story Highlights

  • Vivo Y200 5G की लॉन्च डेट अनाउंस हो गई है।
  • फोन में AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है।
  • स्मार्टफोन की कीमत 25 हजार से कम होने की उम्मीद है।

Vivo Y200 5G की भारत में लॉन्चिंग का ऐलान हाल ही में किया गया था। अब Vivo India ने इस मोबाइल फोन की लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है। इस फोन से जुड़ी अब तक तमाम रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं, जिनसे इसके फीचर्स की जानकारी मिली है। इस फोन की प्राइसिंग डिटेल भी मिली है। इसके अलावा, डिवाइस को कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट व गूगल प्ले कंसोल पर भी देखा जा चुका है। इस फोन से Xiaomi, Oppo और Samsung जैसे ब्रांड्स के मिड-रेंज फोन को कड़ी टक्कर मिलेगी।

इस दिन लॉन्च होगा वीवो का फोन

Vivo Y200 5G स्मार्टफोन 23 अक्टूबर को भारत में लॉन्च होने वाला है। हालांकि, यह साफ नहीं किया गया है कि इस फोन को सेल के लिए किस शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराया जाएगा।

हाल ही में आई लीक्स के अनुसार, Vivo Y200 5G में वी 27 प्रो जैसी स्मार्ट ऑरा लाइट दी जाएगी। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले होगा। सीमलेस फंक्शनिंग के लिए Snapdragon 4 Gen 1 प्रोसेसर, 8GB RAM और 128GB स्टोरेज दी जा सकती है। फोटो क्लिक करने के लिए हैंडसेट में 64MP का कैमरा दिया जा सकता है।

वीवो वाय 200 स्मार्टफोन में 4800mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ-साथ वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे।

कितनी हो सकती है कीमत

वीवो ने अभी तक Y200 5G की कीमत के बारे में कोई अपडेट नहीं दिया है। हालांकि, लीक्स व रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि फोन की कीमत 25 हजार रुपये से कम रखी जा सकती है।

TRENDING NOW

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language