04 Sep, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Vivo Y11 (2023) फोन 5000mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Vivo Y11 स्मार्टफोन साल 2014 और 2019 के बाद अब एक बार फिर साल 2023 में लॉन्च हो गया है। जानें फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: Apr 02, 2023, 10:05 AM IST

Vivo Y11 2023

Story Highlights

  • Vivo Y11 2023 फोन MediaTek Helio P35 प्रोसेसर से लैस है
  • फोन की बैटरी 5000mAh की है
  • इस फोन में सिंगल 8MP कैमरा मिलता है

Vivo Y11 (2023) स्मार्टफोन कंपनी के लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का 4G स्मार्टफोन है। इससे पहले कंपनी यह फोन साल 2014 और 2019 में भी लॉन्च कर चुकी है। साल-दर-साल इस फोन को अपग्रेड फीचर्स के साथ लॉन्च किया जा रहा है। लेटेस्ट 2023 एडिशन की बात करें, तो फोन में Polycarbonate बिल्ड मिलता है। फोन के बैक में सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जिसमें सिंगल रियर कैमरा LED फ्लैश के साथ मौजूद है। इसके अलावा, यह MediaTek प्रोसेसर से लैस है।

Vivo Y11 (2023) Specifications

खूबियों की बात करें, तो Vivo Y11 (2023) स्मार्टफोन में 6.51-इंच IPS LCD HD+ डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रेजलूशन 1600 x 720 पि्सल है और रिफ्रेश रेट 60Hz। इसके अलावा, यह फोन MediaTek Helio P35 प्रोसेसर से लैस है, जिसेक साथ 6GB तक RAM और 128GB तक स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन Android 12-बेस्ड OriginOS Ocean पर काम करता है। साल 2019 में आया फोन Qualcomm’s Snapdragon 439 प्रोसेसर से लैस था।

फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पर सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जिसमें सिंगल 8MP का कैमरा दिया गया है। कैमरे से साथ LED फ्लैश को जगह दी गई है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5MP का कैमरा मिलता है। साल 2019 में आए वेरिएंट की बात करें, तो इस फोन में डुअल रियर कैमरा दिए गए थे, जिसका प्राइमरी कैमरा 13MP का है, जबकि दूसरा कैमरा 2MP का है।

फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 10W माइक्रोयूएसबी पोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है कि फोन सिंगल चार्ज पर स्टैंडबाय पर 28 दिनों तक की यूसेज देता है। साल 2019 के वेरिएंट में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया था, जो कि 2023 के फोन में मौजूद नहीं है।

TRENDING NOW

Vivo Y11 (2023) Price

कंपनी ने इस फोन को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। फोन के 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY899 (लगभग 10,755 रुपये) हैं। इसका एक 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट भी है, जिसकी कीमत CNY999 (लगभग 11,950 रुपये) हैं। फोन में ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध है। फिलहाल कंपनी ने चीन से बाहर अन्य मार्केट में इस फोन की लॉन्चिंग को लेकर किसी प्रकार की जानकारी आधिकारिक नहीं की है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language