Published By: Mona Dixit | Published: Feb 09, 2023, 10:55 AM (IST)
Vivo Y Series के तहत एक नया स्मार्टफोन Vivo Y100 लॉन्च करने की तैयारी में है। हालिया लीक में स्मार्टफोन की कई डिटेल का खुलासा हो गया है। लोकप्रिय टिप्स्टर Abhishek Yadav ने स्मार्टफोन की भारत में कीमत का खुलासा कर दिया है। साथ ही वेरिएंट की जानकारी भी सामने आ गई है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने वीवो के अपकमिंग स्मार्टफोन की लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है। फोन की डिटेल जानने के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: 50MP कैमरा, 8GB RAM और 5000mAh बैटरी वाले Vivo Y100 5G पर गजब Offer, मात्र 707 रुपये में लाएं घर
हालिया लीक के अनुसार, Vivo Y Series के अपकमिंग फोन को एक ही वेरिएंट में लाया जाएगा। इसमें 8GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। इसकी कीमत भारतीय बाजार में 24,999 रुपये हो सकती है। और पढें: Vivo का नया फोन दमदार फीचर्स के साथ बाजार में देगा दस्तक! इतनी होगी कीमत
इसके अलावा, लेटेस्ट लीक में फोन की सेल डेट का खुलासा भी हुआ है। वीवो के अपकमिंग फोन की सेल 16 फरवरी, 2023 से शुरू हो जाएगी। इसका मतलब है कि Vivo Y100 स्मार्टफोन जल्द लॉन्च होने वाला है।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो लीक रिपोर्ट के अनुसार, Vivo Y100 में 6.38 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। फोन HDR 10+ और 1300 nits तक की पीक ब्राइटनेस के साथ आएगा। स्मार्टफोन Android 13 OS पर बेस्ड FunTouch OS 13 पर रन करेगा।
इसके अलावा, वीवो का यह फोन Dimensity 900 चिपसेट के साथ पेश किया जाएगा। फोन में 8GB LPDDR4x RAM के साथ 8GB एक्सटेंडेड रैम मिलने की उम्मीद है। फोन 128GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आएगा। फोन में 44W फास्ट चार्जिंग वाली 4500mAh की बैटरी दी जा सकती है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Vivo Y100 में 16MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। इसके बैक साइड में 64MP का प्राइमरी, 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मेक्रो लेंस लगा मिल सकता है। फोन 7.78mm मोटा होगा और इसका वजन 181 ग्राम होगा। इसकी खासियत होगी कि फोन में कलर बदलने वाला बैक पैनल मिलेगा। हैंडसेट Twilight Gold, Pacific Blue और Metal Black कलर ऑप्शन में आ सकता है।