
Vivo Y-सीरीज के तहत नया स्मार्टफोन भारत में जल्द लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। यह डिवाइस Vivo Y100 हो सकता है। हालांकि, कंपनी ने अगामी स्मार्टफोन की लॉन्चिंग से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी साझा नहीं की है। मगर टिप्सटर पारस गुगलानी ने दावा किया है कि वीवो वाय 100 को आने वाले दिनों में भारतीय बाजार में उतारा जाएगा और इसके लॉन्चिंग इवेंट की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं।
माय स्मार्टप्राइस की रिपोर्ट के मुताबिक, पारस गुगलानी ने ट्वीट कर लिखा है कि कंपनी की ब्रांड एंबेसडर अभिनेत्री सारा अली खान हैं और अगामी डिवाइस के विज्ञापन की शूटिंग भी शुरू हो गई है। ऐसे में माना जा सकता है कि डिवाइस को इस महीने के अंत में पेश किया जा सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो वीवो वाय 100 स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 900 चिपसेट दी जा सकती है, जिसकी क्लॉक स्पीड 2.4GHz है। साथ ही, 8GB RAM भी दी जा सकती है। यह डिवाइस Android 13 बेस्ड Funtouch OS 13 पर काम करेगा। इसके अलावा हैंडसेट में फुल HD+ डिस्प्ले मिल सकता है।
वीवो वाय 100 स्मार्टफोन की कीमत से जुड़ा फिलहाल कोई अपडेट नहीं मिला है। लेकिन पिछले दिनों आई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि भारतीय बाजार में इस स्मार्टफोन की कीमत 20 से 25 हजार रुपये के बीच होने की उम्मीद है। इसे कई कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है।
आपको बता दें कि वीवो ने हाल ही में Vivo Y53t 5G को लॉन्च किया था। इसमें 6.51 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजलूशन 1600 × 720 पिक्सल है। पावर के लिए डिवाइस में MediaTek Dimensity 700 चिपसेट के साथ 6GB RAM मिलती है। इसके अलावा फोटो व वीडियो स्टोर करने के लिए 128GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है। वहीं, वीवो वाय53 टी स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी से लैस है।
फोटोग्राफी के लिए वीवो वाय 53टी में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें पहला 13MP और दूसरा 2MP का डेप्थ लेंस दिया गया है। जबकि सेल्फी के लिए 5MP का कैमरा मिलता है। वहीं, यह फोन लेटेस्ट Android 13 पर काम करता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language