20 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Vivo Y02A लॉन्च, जानें इस एंट्री लेवल फोन के स्पेसिफिकेशन

Vivo Y02A एक एंट्री लेवल का फोन है। इस फोन में बैक पैनल पर 8MP का कैमरा, ड्यूड्रॉप नॉच और 5000mAh की बैटरी के साथ पेश किया है। आइए इस हैंडसेट के बारे में जानते हैं।

Published By: Rohit Kumar

Published: Apr 03, 2023, 10:34 AM IST

Vivo Y02A

Story Highlights

  • Vivo Y02A एक एंट्री लेवल का फोन है।
  • इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है।
  • Android 12 (Go edition) पर काम करेगा।

Vivo ने अपना एंट्री लेवल स्मार्टफोन Vivo Y02A लॉन्च कर दिया है। इस फोन में आकर्षक डिजाइन और ड्यूड्रॉप नॉच का इस्तेमाल किया गया है। इस फोन में कई अच्छे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन देखने को मिलते हैं। बांग्लादेश में लॉन्च किया गया ये फोन बीते साल दिसंबर में भारत में लॉन्च किए गए Vivo Y02 से मिलता जुलता नजर आता है। दोनों हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन भी मिलते हैं।

Vivo Y02A का बांग्लादेश में एक ही वर्जन लॉन्च किया है, जिसकी कीमत BDT 12,499 (करीब 9,642) रुपये रखी गई है। यह फोन दो कलर वेरिएंट में आता है, जो Cosmic Grey और Orchid Blue कलर में आता है।

Vivo Y02A के स्पेसिफिकेशन

वीवो के इस हैंडसेट में 6.51 इंच का IPS LCD स्क्रीन का इस्तेमाल किया है, जो टियरड्रॉप नॉच केक साथ आता है। इस पैनल से यूजर्स को HD+ रेजोल्यूशन मिलेगा, जो 720 x 1600 पिक्सल होगा। इसमें 60Hz का रिफ्रेश रेट्स दिया है।

Vivo Y02A का प्रोसेसर और रैम

वीवो के इस हैंडसेट में Helio P35 चिपसेट दिया है। वहीं भारत में लॉन्च किए जा चुके फोन में Helio P22 का इस्तेमाल किया था। Vivo Y02A फोन 3 GB रैम और 32 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W के चार्जर के साथ आती है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम, 4G VoLTE और डुअल बैंड वाईफाई का इस्तेमाल किया है। यह स्मार्टफोन FunTouch OS 12 बेस्ड Android 12 (Go edition) के साथ आता है।

Vivo Y02A का कैमरा सेटअप

Vivo Y02A में सामने की तरफ ड्यूड्रॉप नॉच का इस्तेमाल किया है, जिसमें 5MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। बैक पैनल पर सर्कुलर मॉड्यूल का इस्तेमाल किया है, जिसमें 8MP का प्राइमरी कैमरा दिया है।

TRENDING NOW

वहीं, वीवो भारत में जल्द ही  Vivo T2 5G और Vivo T2x 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनमें Dimensity 700 और Snapdragon 695 का इस्तेमाल किया जा सकता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Rohit Kumar

Select Language