comscore

लॉन्च से पहले लीक हुए Vivo X90S के सभी फीचर्स, TENAA पर हुआ लिस्ट

Vivo X90S को हाल में TENAA लिस्टिंग में देखा गया है। इससे फोन के डिजाइन और सभी स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया है। स्मार्टफोन में 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा।

Edited By: Mona Dixit | Published By: Mona Dixit | Published: May 09, 2023, 09:42 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Vivo X90S स्मार्टफोन में 16GB तक RAM और 1TB तक स्टोरेज मिल सकता है।
  • स्मार्टफोन Vivo X90 Series का तीसरा हैंडसेट होगा।
  • इसे हाल में TENAA पर स्पॉट किया गया है।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vivo X90 Series में कंपनी एक नया स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है। वीवो इस सीरीज के तीन स्मार्टफोन Vivo X90, Vivo X90 Pro और Vivo X90 Pro+ 5G पहले ही लॉन्च कर चुका है। इसमें से प्रो प्लस वेरिएंट केवल चीन के लिए लाया गया है। बाकी दो स्मार्टफोन भारतीय बाजार में भी एंट्री ले चुके हैं। अब वीवो इस सीरीज में एक और प्रीमियम स्मार्टफोन Vivo X90S लॉन्च करने वाला है।

अभी कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग और फीचर से संबंधित कोई जानकारी शेयर नहीं की है। हालांकि, इसे हाल में TENAA सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। TENAA लिस्टिंग में फोन के खास स्पेसिफिकेशन पता चल गए हैं। इतना ही नहीं, हैंडसेट के डिजाइन का खुलासा भी हो गया है। आइये, सारी डिटेल के लिए नीचे पढ़ते हैं।

Vivo X90S Design

Vivo X90S स्मार्टफोन कई बाजारों में जल्द लॉन्च किया जा सकता है। प्रीमियम स्मार्टफोन को TENAA पर स्पॉट किया गया है। लिस्टिंग में सामने आई फोन की फोटो के मुताबिक, इसका डिजाइन सीरीज के अन्य स्मार्टफोन जैसे ही होगा।

आगे की तरफ फोन में कर्व्ड डिस्प्ले देखने को मिल रहा है। सेल्फी कैमरा के लिए फोन के फ्रंट में होल पंच कटआउट दिया गया है। पावर और वॉल्यूम बटन्स फोन के राइट साइड में लगे हैं।

फोन के बैक साइड में बड़ा कैमरा मॉड्यूल मिलेगा, जिसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। LED फ्लैश राइट साइड में सबसे ऊपर मिलेगा। इसके नीचे Zeiss की ब्रांडिंग होगी। कैमरा मॉड्यूल के नीचे होरिजेंटल स्ट्रिप दी गई हैं।

फोन के स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो अपकमिंग Vivo X90S फोन V2241HA मॉडल मंबर के साथ आएगा। कंपनी इसमें 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले देगी, जिसका पिक्सल रेजलूशन 2800 x 1280 और रिफ्रेश रेट 120Hz होगा।

खबरों की मानें तो स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 9200+ प्रोसेसर मिलेगा, जिसे 10 मई को लॉन्च किया जाना है। TENAA लिस्टिंग की मानें तो फोन में 8GB, 12GB और 16GB RAM का ऑप्शन मिलेगा। इसके अलावा, डिवाइस 128GB, 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आएगा।

लिस्टिंग में यह भी कन्फर्म कर दिया है कि स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरे के साथ आएगा। इसमें 50MP का मेन सेंसर, 12MP का दूसरा सेंसर और एक अल्ट्रा वाइड लेंस मिलेगा। सेल्फी के लिए फोन 32MP के फ्रंट कैमरे के साथ आएगा।

वीवो के इस अपकमिंग फोन में 4690mAh की बैटरी मिलेगी। अभी फोन के बारे में इतनी ही जानकारी है। आगे आने वाले समय में इससे संबंधित अन्य जानकारियां आ सकती हैं।