comscore

Vivo X90, X90 Pro ग्लोबल मार्केट में 3 फरवरी को लॉन्च हो सकता है, सामने आई रिटेल बॉक्स की इमेज

Vivo की लेटेस्ट सीरीज में Vivo X90, X90 Pro और X90 Pro+ 5G मॉडल्स लॉन्च होंगे। एक रिटेल बॉक्स की इमेज का भी खुलासा हुआ है। आइए इन स्मार्टफोन के बारे में जानते हैं।

Published By: Avanish Upadhyay | Published: Jan 20, 2023, 02:54 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Vivo अपनी लेटेस्ट फ्लैगशिप सीरीज ला रहा है।
  • इस सीरीज में X90, X90 Pro और X90 Pro+ 5G फोन होंगे।
  • इन फोन में दमदार डिजाइन और धांसू स्पेसिफिकेशन मिलेंगे।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vivo X90 सीरीज की ग्लोबल लॉन्चिंग जल्द ही हो सकती है और यह 3 फरवरी तारीख हो सकती है। कंपनी Vivo X90 सीरीज को बीते साल चीन में लॉन्च कर चुकी है और अब इस सीरीज के तीन स्मार्टफोन को जल्द ही पेश करेगी। इस सीरीज के फोन में कई दमदार फीचर्स, दमदार डिजाइन और धांसू कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। ग्लोबल लॉन्चिंग के साथ ही यह सीरीज भारत में लॉन्च होगी। news और पढें: Year Ender 2023: इस साल लॉन्च हुए इन 10 स्मार्टफोन में मिलता है बेहतरीन कैमरा

Vivo X90 सीरीज में तीन मॉडल्स नजर आ सकते हैं और उनके नाम Vivo X90, X90 Pro and X90 Pro+ 5G कुछ इस प्रकार हैं। हालांकि अभी तक कंपी की तरफ से लॉन्चिंग डेट को कंफर्म नहीं किया गया है। इतना ही नहीं टिप्स्टर पारस गुगलानी ने रिटेल बॉक्स की इमेज लीक की है और दावा किया है कि मोबाइल का प्री ऑर्डर 27 जनवरी से शुरू होगा। Vivo X80 सीरीज के मॉडल्स पहले से ही भारत में मौजूद है। news और पढें: 10 हजार रुपये कम हुई Vivo X90 Pro की कीमत, जानें नए दाम

Vivo X90 सीरीज के स्पेसिफिकेशन

Vivo X90 सीरीज के एक प्रीमियम सीरीज है और यह Vivo X80 सीरीज के अपग्रेड हैं। Vivo X90, X90 Pro में पुराने वेरिएंट की तुलना में कई अपग्रेड देखने को मिलेंगे। दोनों स्मार्टफोन में एक जैसा डिस्प्ले देखने को मिलेंगे। दोनों फोन में 6.78 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजोल्यूशन 1260×2800 पिक्सल और 120Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा। इन दोनों स्मार्टफोन में Dimensity 9200 चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा और इसमें V2 चिप का इस्तेमाल होगा, जो कंपनी पहले ही IQOO 11 में इस्तेमाल कर चुकी है।

Vivo X90 की बैटरी और फास्ट चार्जर

Vivo X90 Pro में 4870mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया जाएगा। साथ ही इसमें 120W का फास्ट चार्जर दिया जाएगा और इसमें 50W का वायरलेस चार्जर मिलेगा। वहीं, Vivo X90 5G में 4,810mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया जाएगा, जो 120W के फास्ट चार्जर के साथ आएगा।

Vivo X90 Pro का कैमरा सेटअप

Vivo X90 Pro के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर 50MP का कैमरा और उसमें Sony IMX989 1-inch का सेंसर मिलेगा। सेकेंडरी कैमरा भी 50MP का portrait camera मिलेगा। 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल का लेंस मिलेगा। वहीं, X90 में बैक पैनल पर 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। दोनों फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।

Vivo X90 सीरीज की कीमत

Vivo X90 सीरीज की संभावित कीमत का खुलासा किया गया है। Vivo X90 5G और X90 Pro 5G को ग्लोबल मार्केट में 12GB रैम के साथ लॉन्च किया जाएगा। Vivo X90 5G (256GB) की संभावित कीमत RM 3,699 (करीब 69,000 रुपये), वहीं X90 Pro की कीमत RM 5,299 (करीब 98,900 रुपये) है।