
Vivo X200S स्मार्टफोन पिछले काफी समय से चर्चा में बना हुआ है। कंपनी अप्रैल यानी अगले महीने में चीन में एक इवेंट का आयोजन कर सकती है। इस इवेंट में की प्रोडक्ट Vivo X200 Ultra, X200S, Pad 4 Pro tablet और Watch 5 को लॉन्च करने की उम्मीद है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने इस अपकमिंग इवेंट से संबंधित कोई जानकारी नहीं दी है। इससे पहले ही वीवो के प्रोडक्ट मैनेजर Han Boxiao ने अपकमिंग स्मार्टफोन Vivo X200S की फोटो शेयर की है। इससे स्मार्टफोन का डिजाइन सामने आ गया है। आइये, अन्य डिटेल के लिए नीचे पढ़ते हैं।
Boxiao द्वारा शेयर की गई Vivo X200S की फोटो से पता चल रहा है कि स्मार्टफोन में फ्लैट डिस्प्ले दिया जाएगा। इसमें X200 की तरह माइक्रो क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले नहीं दिया जा रहा है। फोटो में डिवाइस को चार्ज करने के लिए कार के अंदर रखा गया है। इससे पता चल रहा है कि यह वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।
Vivo X200 की तुलना में यह अपग्रेड है। इस फोन में यह सुविधा नहीं मिलती है। फोन का एक और मुख्य आकर्षण अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर है, जो डिस्प्ले पर ऊपर की तरफ स्थित है, जैसा कि छवि में देखा जा सकता है।
अन्य रिपोर्ट्स की मानें तो इस स्मार्टफोन में Vivo X200S में 6.67 इंच का OLED LTPO डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका पिक्सल रेजलूशन 1.5K और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस स्मार्टफोन में Mediatek Dimensity 9400 Plus प्रोसेसर दिया जा सकता है। हैंडसेट में 16GB तक RAM और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है। स्मार्टफोन में 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है।
पीछे की तरह फोन में Zeiss ब्रांडिंग देखने को मिल सकती है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें 50MP का मेन, 50MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 50MP का टेलीफोटो लेंस मिल सकता है। फोन में IP68/69 रेटिंग मिलने की उम्मीद है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language